5 Dariya News

सफाई कर्मचारी का नाम सफाई कमांडो रखा जाए व सुरक्षा किट दी जाए - जगतगुरू पंचानंद गिरी

जगतगुरू पंचानंद गिरी ने सफाई कर्मचारियों की मांग का समर्थन करते हुए सरकार को तुरंत मानने की सलाह दी

5 Dariya News

अंबाला 21-May-2018

इस देश में अगर स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने का अगर कोई हकदार है तो वह देश के सफाई कर्मचारी है और उनका शोषण करने वालों को भगवान भी माफ नही करते। उपरोक्त शब्द अंबाला शहर नगर निगम कार्यालय के बाहर सैंकड़ो निगम सफाई कर्मचारियों को संबोधित करते हुए  श्रीकाली माता मंदिर पटियाला एवं श्री कामख्या देवी असम के पीठाधीश्वर एवं श्री हिन्दू तख्त के धर्माधीश जूना अखाड़ा के जगतगुरू पंचानंद गिरी ने कहे l श्री हिन्दू तख्त के राष्ट्रीय प्रचारक एवं एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांंडिल्य,फ्रंट के हरियाणा के अध्यक्ष कुलवंत सिंह मानकपुर भी साथ उनके साथ थे। जगतगुरू पंचानंद गिरी व वीरेश शांडिल्य का निगम गेट पर पहुंचने पर उनका फूल मालाओं से जोरदार स्वागत हुआ । जगतगुरू ने हिन्दू तख्त की तरफ से सफाई कर्मचारियों को समर्थन दिया और कहा कि सफाई कर्मचारियों की राज्य सरकार तुरंत मांग माने और पुराने कर्मचारियों को पक्का किया जाए और ठेकेदारी प्रथा बंद की जाएं। 

उन्होंने कहा कि यदि भाजपा संतो का सम्मान करती है तो तुरंत सफाई कर्मचारियों की हड़ताल उनकी मांगे मानकर वापिस करवाएं। साथ ही उन्होंने कहा कि जैसे सेना के जवान दुशमन देशों से हमें बचाते है वैसे ही हमें सफाई कर्मचारी गंदगी से बचाते है इसलिए उनका नाम सफाई कर्मचारी नही सफाई कमांडो रखा जाए और गंदगी व सीवरेज की सफाई करते वक्त कमांड़ो को कोई नुकसान न हो इसलिए उन्हें सुरक्षा किट दी जाएं। साथ ही उन्होंने कहा कि दलित समाज सनातनी है। वाल्मीकि समाज को दलित समाज कहने वाले समाज के दुश्मन है उन्होंने कहा कि श्री हिन्दू तख्त सफाई कर्मचारियों के साथ है । इस अवसर पर दीपक शांडिल्य, प्रदीप मचल, संत लाल सौधा,कुलवंत सिंह मानकपुर,दीपक बिडलान ने भी संबोधित किया व सैंकड़ों सफाई कर्मचारियों की तरफ से प्रदीप मचल व सौधा ने जगतगुरू पंचानंद गिरी को दोशाला भेंट की।