5 Dariya News

नाबार्ड ने विश्व शहद दिवस पर जागरुकता सेमिनार आयोजित करवाया

5 Dariya News

लुधियाना 21-May-2018

मक्खी पालन और शहद के उत्पादों का प्रयोग करने संबंधी जागरूकता फैलाने के उद्ेश्य से नाबार्ड के पंजाब क्षेत्रीय कार्यालय ने स्थानीय पंजाब कृषि यूनिवर्सिटी के मैनेजमेंट एंड एक्स्टेंशन प्रशिक्षण इंस्टीट्यूट में विश्व शहद दिवस मनाया गया। इस सेमिनार का विषय भारतीय मधु मक्खी को बचाना था। सेमिनार की अध्यक्षता नाबार्ड पंजाब क्षेत्रीय कार्यालय के मुख्य जनरल मैनेजर श्री दीपक कुमार ने की। इस अवसर पर स्वयं सहायता ग्रुपों की तरफ से तैयार शहद और उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई गई।समारोह के आरंभ में सहायक जनरल मैनेजर श्री प्रवीन भाटिया ने उपस्थित जन समूह का स्वागत करते हुए सेमिनार की महत्ता से अवगत करवाया। समागम को संबोधन करते हुए श्री दीपक कुमार ने नाबार्ड की तरफ से राज्य में कृषि, स्वयं सहायता ग्रुपों, मक्खी पालन और अन्य किए जा रहे कार्यों बारे विस्तार के साथ जानकारी दी।बागबानी विभाग के डिप्टी डायरेक्टर श्री जगदेव सिंह ने पंजाब सरकार की ओर से राज्य में बागबानी और मक्खी पालन को उत्साहित करने शुरू की गई योजनाएं और अनुदानों बारे जानकारी दी। पंजाब कृषि यूनिवर्सिटी के कीट विज्ञान विभाग के सहायक विज्ञानी डा. अमित चैधरी ने मक्खी पालन व्यवसाय बारे प्रस्तुति भी दी।सेमिनार को आत्मा के प्रोजेक्ट डायरेक्टर श्री जसप्रीत सिंह खेड़ा ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर नाबार्ड से जूड़े किसानों और ग्रुपों ने अपनी सफल कहानियाँ पेश की। सेमिनार दौरान लुधियाना जिले से बड़ी संख्या में प्रगतिशील किसानों, लीड बैंक के प्रतिनिधियों, यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों और स्वयं सहायता ग्रुपों के सदस्यों ने भाग लिया।