5 Dariya News

रतन ग्रुप में नर्सिंग सप्ताह के अन्तिम दिन रक्तदान शिविर का आयोजन

ग्रुप के चेयरमैन अग्रवाल ने स्टाफ के साथ रक्तदान किया

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 20-May-2018

रतन प्रोफैशनल ऐजुकेशन कालेज द्वारा अंतर्राष्ट्रीय नर्स सप्ताह दौरान अन्तिम दिन रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर में रक्तदानियों का रक्त एक्तर करने के लिए पीजीआई चंडीगढ़ से विशेष डाक्टरों की टीम आई हुई थी। इस रक्तदान शिविर का उद्घाटन चीफ जसटिस मोनिका लांबा, चीफ जूडिशियल मैजिस्ट्रेट व प्रैजीडेंट, जिला लीगल सर्विसिज़ अथार्टी एसएएस नगर मोहाली व विशेष मेहमान के रूप में सीनियर प्रचारक क्षेत्रीय कार्यकारी सदस्य आरएसएस चंडीगढ़ से प्रेम चंद गोयल द्वारा शिरक्त की गई। इस रक्तदान शिविर में लगभग 127 रक्तदानियों द्वारा रक्तदान किया गया, जिनको गु्रप के चेयरमैन सुंदर लाल अग्रवाल व मुख्य मेहमानों द्वारा ट्राफी व सर्टीफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान चेयरमैन सुंदर लाल अग्रवाल ने भी रक्तदान किया।

इस मौके ग्रुप के चेयरमैन सुंदर लाल अग्रवाल ने प्रबंधकों व स्टाफ का इस समाजिक कार्य के लिए धन्यावाद करते हुए कहा कि मानवता के लिए इससे बड़ी कोई अन्य सेवा नहीं हो सकती क्योंकि रक्तदान करने से हम रक्त की कमी से जाने वाली जानों को बचाकर उनको एक नया जीवन दान दे सकते हैं। इस दौरान मुख्य मेहमान प्रेम चंद गोयल द्वारा भी अपने संबोधन में रक्त ग्रुप की प्रशंसा करते हुए कहा कि समाजसेवा के लिए ऐसे कार्य करवाने रक्त ग्रुप की बड़ी प्राप्ति है व उन्होंने सभी प्रबंधकों व स्टाफ को बधाई दी। इस मौके नर्सिंग प्रिंसीपल दविंद्र कौर ने भी शिविर में हिस्सा लिया व छात्रों की प्रशंसा करते हुए रक्तदान करने की प्रेरणा दी। इस शिविर दौरान छात्रों के कुइज़ पोस्टर मेकिंग व अन्य कई मुाकाबलें करवाए गए, जिनमें से विजेता छात्रों को विशेष तौर पर सम्मानित किया गया।