5 Dariya News

विभिन्न विभागों की अहम और संवेदनशील जानकारी को सुरक्षित रखने के लिए सूचना प्रौद्यौगिकी पर आधारित वर्कशाप करवाई गई

5 Dariya News

चंडीगढ़ 19-May-2018

पंजाब के प्रशासकीय सुधारों के डायरैक्टोरेट और एन.सी.आई.आई.पी.सी (नैशनल क्रिटीकल इन्फर्मेशन इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोटेक्शन सैंटर, भारत सरकार) के साझे प्रयासों से अहम और अति आवश्यक जानकारी को सुरक्षित रखने हेतु और काम काज़ी सामथ्र्य बढ़ाने के लिए एक दिवसीय जागरूकता वर्कशॉप करवाई गई। सूचना और प्रौद्यौगिकी पर आधारित यह वर्कशाप मैगसीपा, सैक्टर 26, चंडीगढ़ में करवाई गई। इस संबंधी जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि अति आवश्यक और संवेदनशील जानकारी की सुरक्षा को मुख्य रखते हुए यह वर्कशाप पंजाब के अफसरों की जागरूकता के लिए करवाई गई है। इस मौके पर अपने अध्यक्षीय भाषण के दौरान श्री परमिंदर पाल सिंह, संयुक्त सचिव -कम -डायरैक्टर प्रशासकीय सुधार, पंजाब ने राज्य में चल रहे विभिन्न प्रोजेक्टों की संवेदनशील जानकारी की सुरक्षा की महत्ता पर ज़ोर दिया। इस दौरान श्री संजीव चावला, डिप्टी डायरैक्टर जनरल, एन.सी.आई.आई.पी.सी ने सम्बन्धित विषय पर सूचना और प्रौद्यौगिकी पर आधारित एक विशेष प्रस्तुति भी दी।

इस मौके पर श्री तनय भट्टाचार्य, डायरैक्टर एनसीआईआईपीसी, श्री नवदीप पाल सिंह, सैक्टोरल कॉर्डीनेटर सरकार, एनसीआईआईपीसी ने भी अलग -अलग प्रस्तुतियां दीं। पंजाब के अतिरिक्त ट्रांसपोर्ट कमिश्नर श्री एम.के अरविंद कुमार, श्रीमती सीमा बग्गा, डीजीएम,आई.टी, पी.एस.पी.सी.एल, श्री रोहित सिंगला (पी.ए.डब्ल्यू.ए.एन.), श्री अमन शर्मा (सीसीटीएनएस) और श्री अखिलेश कुमार द्वेदी (एसडीसी) द्वारा भी सम्बन्धित जानकारी की सुरक्षा की जागरूकता संबंधी प्रस्तुति दी गई। इस प्रोग्राम में विभिन्न विषयों से सम्बन्धित जानकारी की सुरक्षा की महत्ता को उभारने के लिए राज्य के विभिन्न विभागों जैसे पी.एस.पी.सी.एल, पंजाब पुलिस (सी.सी.टी.एन.एस), स्टेट डेटा सैंटर (एसडीसी), पंजाब स्टेट वाईड एरिया नैटवर्क (पी.ए.डब्ल्यू.ए.एन.) के अफसरों ने हिस्सा लिया और प्रस्तुतीकरण दीं। वर्कशॉप के दौरान विषय माहिरों ने सवालों के जवाब भी दिए। इस अवसर पर श्रीमती गुरप्रीत कौर देओ, एडीजीपी/आई.टी एंड टी, पंजाब पुलिस भी मौजूद थीं। प्रोग्राम के आखिर में श्री विवेक वत्स, सीनियर कंसलटेंट चेंज मैनेंजमैंट एंड कपैसिटी बिल्डिंग पंजाब ने विभिन्न विभागों से आए सभी अधिकारियों का धन्यवाद किया।