5 Dariya News

निफ़्ट के फ़ैशन डिज़ाइन के विद्यार्थियों द्वारा 'अनुकामा-2018 के अवसर पर किया जायेगा नये फ़ैशन का प्रदर्शन

5 Dariya News

चंडीगढ़ 19-May-2018

पंजाब सरकार द्वारा स्थापित नार्दन इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ फ़ैशन टैक्नॉलोजी (एन.आई.आई.एफ़.टी.), मोहाली द्वारा 'अनुकामा-2018 प्रोग्राम कल शाम 20 मई को 6:30 बजे शिवालिक पब्लिक स्कूल, फ़ेज़-6, मोहाली में करवाया जा रहा है, जिसमें फ़ैशन डिज़ाइन का एक विशेष शो भी होगा। आज यहाँ मीडिया को संबोधन करते हुए पंजाब के उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के डायरैक्टर श्री डी.पी.एस. खरबन्दा, एन.आई.आई.एफ़.टी. के डायरैक्टर श्री के.एस. बराड़, रजिस्ट्रार श्री इन्द्रजीत सिंह और कॉर्डीनेटर, अनुकामा-2018 और फ़ैशन डिज़ाइन विभाग के प्रमुख डा. सिमरिता सिंह ने इस विशेष शो संबंधी जानकारी दी। इस मौके पर नौजवान फ़ैशन डिजाइनर और फ़ैशन वीक मॉडल (लड़के और लड़कियाँ, दोनों) भी उपस्थित थे।इस फ़ैशन शो के अवसर पर निफ़ट के फ़ैशन डिज़ाईन बैच के पास आउट होने वाले विद्यार्थियों द्वारा डिज़ाईन किये पहनावों को मॉडलों द्वारा पेश किया जायेगा। इस अवसर पर कुल 52 शानदार पहनावों की पेशकारी की जायेगी। इन पहनावों में से इनको डिज़ाईन करने वाले विद्यार्थियों की मेहनत और पेशेवर पहुँच की झलक नजऱ आयेगी। इस अवसर पर पंजाब के उद्योग एंव वाणिज्य मंत्री श्री सुन्दर शाम अरोड़ा मुख्य मेहमान के तौर पर शिरकत करेंगे और इनाम बाटेंगे।

इस अवसर पर विशेष मेहमान के तौर पर उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के प्रमुख सचिव और निफट के चेयरमैन श्री राकेश कुमार वर्मा भी शामिल होंगे। श्री डी पी एस खरबन्दा जोकि उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के डायरैक्टर और निफ़ट के डायरैक्टर जनरल भी हैं, ने कहा कि निफ़ट ने वर्ष 1995 में अपनी स्थापना से लेकर अब तक देश के एक अग्रणी फ़ैशन डिज़ाइन संस्थान के तौर पर अपनी विलक्षण पहचान बनाई है। उनहोंने यह भी कहा कि निफ़ट संस्थान अब प्रतिभावान फ़ैशन डिज़ाइनरों का गढ़ बन चुका है। उन्होंने आगे बताया कि निफ़ट में बीएससी और एमएससी डिग्रियों की पढ़ाई करवाई जाती है।इस फ़ैशन शो के अवसर पर 30 से अधिक पुरुष और महिला मॉडलों की ओर से विद्यार्थियों द्वारा तैयार पहनावों को दर्शकों के सामने पेश किया जायेगा। इस अवसर पर महिला मॉडलों में विद्या, मेघा, विन्नी, कनन, ऐशले, हिमानी, नेहा साहनी, ईशा, पलक, रचिता, अदिति, आँचल, साक्षी, पल्लवी, प्रीति चौधरी, दिव्या, कंचन और हेमा छेतरी शामिल होंगे। इस अवसर पर पुरुष मॉडलों में राघव, अनुज, जगशेर, आलम और सिड शामिल होंगे। इस फ़ैशन शो की ख़ासियत यह रहेगी कि इस अवसर पर निफ़ट की एक पूर्व छात्रा और मिस इंडिया खादी -2017 ख़ुशबू रावत भी शामिल होंगी।इस अवसर पर इस फ़ैशन शो के लिए विद्यार्थियों और मार्ग दर्शक के तौर पर डा. पूनम अग्रवाल, डा. सिमरिता सिंह, दीप्ति शर्मा, श्री गोबिन्द राय और नवदीप कौर भूमिका निभाएंगें। इस फ़ैशन शो का निर्देशन स्ट्रिकर्स प्राईवेट लिमटिड के प्रवेश ठाकुर करेंगे।