5 Dariya News

मोहम्मद खलील बंड ने चिनोर में सीड मल्टीप्लीकेशन फार्म का निरीक्षण किया

5 Dariya News

जम्मू 19-May-2018

कृशि मंत्री मोहम्मद खलील बंड ने आज जम्मू व कश्मीर कृशि उद्योग विकास निगम के उपाध्यक्ष रशीद महमूद तथा मढ़ के विधायक चौ. सुखनंदन कुमार के साथ  गजनसू मढ़ के सीमावर्ती क्षेत्र के अपने दौरे के दौरान सीड मल्टीप्लीकेशन फार्म चिनोर की कार्यप्रणाली का जायजा लिया। कृशि निदेशक जम्मू हरीकृश्ण राजधान, निदेशक कमांड एरिया डिवेल्पमैंट सरदार जितेन्द्र सिंह, जम्मू व कश्मीर कृशि उद्योग विकास निगम के प्रबंध निदेशक राकेश खजूरिया, कृशि संयुक्त निदेशक के.एस. सम्बयाल भी दौरे के दौरान मंत्री के साथ थे। मंत्री ने कहा कि आधुनिक कृशि उत्पादन प्रौद्योगिकियों के हस्तक्षेप से उत्पादन तथा उत्पादकता को बढ़ाने के अवसर हैं। उन्होंने फार्म में उपयोग की जा रही आधुनिक मशीनरी का निरीक्षण भी किया तथा कहा कि इस मशीनरी का पर्याप्त उपयोग सुनिश्चित किया जाना चाहिए। उन्होंने फार्म के स्टाफ को आधुनिक मशीनरी के उपयोग के साथ फार्म को आधुनिक वैज्ञानिक रेखाओं पर चलाने के लिए योजनाएं तैयार करने के निर्देश दिये। मंत्री ने अनैतिक तत्वों द्वारा फार्म की जमीन पर किये गये अतिक्रमण को रोकने हेतु सभी कदम उठाने पर बल दिया। उन्होंने अधिकारियों से उत्पादन की बढ़ोतरी के लिए समय समय पर फार्म की कार्यप्रणाली की समीक्षा करने के लिए कहा।