5 Dariya News

श्रीनगर के अधभुत इतिहास को श्रद्धांजलि के रूप में अलग संग्रहालय स्थापित होगा- नईम अख्तर

मंत्री ने दुर्लभ लेखागार पुराने सचिवालय भवन में अग्नी खतरों पर निराश जताई

5 Dariya News

श्रीनगर 18-May-2018

संग्रहालयों की सांस्कृतिक आदान प्रदान में महत्ता पर रोशनी डालते हुए संस्कृति मंत्री नईम अख्तर ने आज कहा कि राज्य सरकार शहर के अदभुत इतिहास को श्रद्धांजलि के रूप में श्रीनगर में एक अलग संग्रहालय स्थापित करेगी। मंत्री ने कहा कि एसपीएस संग्रहालय के पुराने भवन पर संरक्षण कार्य प्रगति पर है जिसके इस वर्श के अंत तक सम्पूर्ण होने की आशा है। इस कार्य के सम्पन्न होने के उपरांत श्रीनगर शहर के लिए एक अलग संग्रहालय स्थापित करने की कार्रवाई शुरू की जाएगी। मंत्री ने यह बात आज अंतर्राश्ट्रीय संग्रहालय दिवस के अवसर पर एसपीएस संग्रहालय में आयोजित एक समारोह को सम्बोधित करते हुए कही। इस समारोह में संग्रहालय के वरिश्ठ अधिकारी, विद्यार्थी एंव राज्य के विभिन्न भागों से आये कला प्रेमी उपस्थित थे। इस अवसर पर दुर्लभ पांडूलिपियों पर एक विशेश प्रदर्षनी का आयोजन भी किया गया। मंत्री ने जम्मू कश्मीर के विद्यार्थियों से एसपीएस संग्रहालय में आने एवं अपने आपको राज्य के अदभुत इतिहास से रूबरू करवाने का आग्रह किया। इसके उपरांत मंत्री ने पुराने सचिवालय भवन में रखे गये लेखागारों के संरक्शण कार्यों का जायजा भी लिया। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को इस प्रक्रिया को शीघ्र सम्पन्न करने के निर्देश भी दिये। उन्होंने भवन के अंदर व आसपास अग्नी खतरों की संभावनाओं पर निराशा जताई तथा उन्हें शीघ्र दूर करने के निर्देश दिये।