5 Dariya News

शाम लाल चौधरी ने आर.एस. पुरा का दौरा कर सीमापार गोलाबारी की स्थिति से निपटने हेतु की गई तैयारियों की समीक्षा की

5 Dariya News

जम्मू 18-May-2018

पीएचई, सिंचाई एंव बाढ़ नियंत्रण मंत्री शाम लाल चौधरी ने आज एसडीएम कार्यालय आर.एस. पुरा में क्षेत्रीय अधिकारियों की एक बैठक की अध्यक्षता कर जम्मू जिले के आर.एस. पुरा तथा बिश्नाह तहसीलों के सीमावर्ती गांवों में सीमापार गोलाबारी के कारण मौजूदा स्थिति से निपटने हेतु प्रशासन की तैयारियों की जानकारी ली। मंत्री ने आर.एस. पुरा के चंदूचक्क गांव में गोलाबारी के कारण मारे गये 2 व्यक्तियों की मृत्यु पर दुख जताया। उन्होंने  शोक संतप्त परिवारों के साथ संवेदना जताते हुए कहा कि सरकार इनके परिजनों को प्रत्येक संभव सहायता प्रदान करेगी। पुलिस अधिकारियों को सीमापार गोलाबारी के दौरान लोगों को स्थानांतरित करने के लिए बुलेट प्रूफ बंकर उपलब्ध रखने के निर्देश देते हुए शाम चौधरी ने कानून एजैंसियों से किसी भी आपातकालीन स्थितियों से निपटने हेतु हाई अलर्ट रहने के लिए कहा। उन्होंने शिविरों में पर्याप्त राशन, एलपीजी सिलेंडर, मिटटी का तेल, बिजली तथा पानी सुनिश्चित करने के लिए कहा। स्वास्थ्य अधिकारियों को आर.एस. पुरा के समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में 4 अतिरिक्त डाक्टर तैनात करने के निर्देश देते हुए मंत्री ने क्षेत्र के स्वास्थ्य संस्थानों में पर्याप्त संख्या में एम्बूलैंस गाडियां खड़ी रखने के लिए कहा। उन्होंने पशुपालन विभाग से लोगों को उनके पशुओं के ईलाज हेतु निशुल्क दवाईयां उपलब्ध करवाने के लिए भी कहा। एसडीएम आर.एस. पुरा, अतिरिक्त एसपी ग्रामीण, एसडीपीओ आर.एस. पुरा, राजस्व, स्वास्थ्य, शिक्षा, ऊर्जा विकास, पीडब्ल्युडी, ग्रामीण विकास, पीएचई, सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण, कृशि, बागवानी, समाज कल्याण तथा पशुपालन सहित विभागों के अधिकारी बैठक में उपस्थित थे।