5 Dariya News

विजीलैंस द्वारा रिश्वत केस में बिजली निगम का लाईनमैन और दलाल काबू

5 Dariya News

चंडीगढ़ 17-May-2018

पंजाब विजीलैंस ब्यूरो द्वारा पी.एस.पी.सी.एल के एक लाईनमैन और उसके एक दलाल को 30,000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ़्तार किया है।इस संबंधी जानकारी देते हुए विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि पी.एस.पी.सी.एल सब डिविजऩ पातड़ां, जि़ला पटियाला में तैनात लाईनमैन राकेश कुमार उसके दलाल की भूमिका निभाने वाले प्राईवेट व्यक्ति दीपक गोयल को शिकायतकर्ता अमनदीप सिंह निवासी गाँव घग्गा, जि़ला पटियाला की शिकायत पर 30,000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू किया गया है। शिकायतकर्ता ने विजीलैंस ब्यूरो को अपनी शिकायत में दोष लगाया कि उसकी आटा चक्की के लिए बिजली का कनैक्शन लगाने के बदले उक्त लाईनमैन दलाल के द्वारा 30,000 रुपए की माँग कर रहा है। उल्लेखनीय है कि दोषी लाईनमैन और उसके दलाल ने पी.एस.पी.सी.एल सब डिविजऩ पातड़ां के एस.डी.ओ दविन्दर कुमार और जे.ई करमजीत सिंह के साथ भी इस केस में से मिलने वाली रिश्वत की राशि में से हिस्सा देने के लिए पहले ही बातचीत तय की हुई थी।विजीलैंस द्वारा शिकायत की जांच के उपरांत उक्त दलाल को दो सरकारी गवाहों की उपस्थिति में 30,000 रुपए की रिश्वत लेते पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि इस केस में शामिल दोषी लाईनमैन को भी गिरफ़्तार कर लिया गया है और एस.डी.ओ और जे.ई के खि़लाफ़ भी पर्चा दर्ज किया गया है। प्रवक्ता ने बताया कि उक्त दोषियों के खि़लाफ़ विजीलैंस ब्यूरो ने भ्रष्टाचार निरोधक कानून की धारा 7,13 (2) और 120 -बीज आई.पी.सी के अंतर्गत पटियाला स्थित विजीलैंस ब्यूरो के थाने में मुकद्मा दर्ज करके आगामी कार्यवाही आरंभ कर दी है।