5 Dariya News

हलके में महिलाओं को चिकित्सा सुविधा देना उनका मुख्य उद्देश्य है : नैना सिंह चौटाला

5 Dariya News

डबवाली 17-May-2018

विधायक नैना सिंह चौटाला ने आज हल्का डबवाली के गांव कालुआना में निशुल्क दंत चिकित्सा शिविर लगाया गया। शिविर में आये हुए चिकित्सों ने गांव वासियो को दांतों की बीमारियों के बारे में बताया और गांव वासियों के दांतों की जांच करके मौके पर ही इलाज किया गया। शिवर में जन नायक चौ. देवीलाल डेंटल कॉलेज से डॉ कमल व उनकी टीम अपनी मोबाइल डेंटल वाहन के साथ व एस एम ओ कुलविंदर कौर, सीएचसी डबवाली से डॉ राहुल गर्ग, एमओडॉ विशेषवर ने ग्रामीणों की जांच में सहयोग किया।शिविर का शुभारंभ करने के बाद विधायिका ने कहा कि हलके में महिलाओं को चिकित्सा सुविधा देना उनका मुख्य उद्देश्य है। ग्रामीण अंचल में चिकित्सा सुविधाओं को देना सरकार की जिमेदारी होती है पर भाजपा सरकार की ग्रामीण अंचल में सेहत सुविधाओं की प्रति लगातार नजरन्दाजगी चल रही है। उन्होंने पी एच सी कालुआना के प्रांगण में ही खुला दरबार लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। ग्रामीणों ने बताया कि पी एच सी में दवाईयों की कमी है व डॉक्टर भी ओ पी डी में नही आते।इस मौके पर सांसद चरनजीत रोड़ी, जिला महिला प्रधान कृष्णा फौगाट,पूर्व विधायक डॉ सीता राम, बसपा नेता लीलूराम, वरिष्ठ नेता जगरूप सकताखेड़ा व हल्का प्रधान सर्वजीत मसीतां सहित अनेकों पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।कैथल की धरती पर मनाऐंगे इनसो स्थापना दिवस: दिग्विजय चौटालाइधर, आज भिवानी में इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने 5 अगस्त इनसो स्थापना दिवस को कोमनवैल्थ खेलों में पदक विजेता व खिलाडिय़ों को समर्पित करते हुए कहा कि अब की बार इनसो 5 अगस्त के स्थापना दिवस को कैथल की धरती पर मनाने जा रही है। 

जिसकी तैयारियों को लेकर 20 मई को कैथल के आरके एम पैलेस में इनसो की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई है। इनसो अध्यक्ष ने कहा कि इसके साथ-साथ प्रदेश सरकार द्वारा छात्र संघ चुनाव को लेकर के सरकार के उदासीन रवैये के खिलाफ आगामी रणनीति तैयार की जाएगी। इनसो अध्यक्ष ने सरकार पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि पहले तो इनसो के द्वारा हिसार की गुरू जम्भेश्वर यूनिवर्सिटी में भूख हड़ताल से घबराकर लिखित तौर पर 20 फरवरी को  पत्र जारी किया गया। जिसमें इनसो की सभी शर्तों को मानने की बात भी कही गई थी, लेकिन आज तीन माह बीत जाने के बाद भी सरकार के द्वारा छात्र संघ चुनाव को लेकर जमीनी स्तर पर कोई तैयारी ना करना इस बात का प्रमाण है कि मौजूदा भाजपा सरकार गरीब के बेटे को राजनीति में आने से रोक रही है। संविधान के अंदर बाबा साहेब डा. भीम राव अम्बेडक़र ने स्पष्ट तौर पर वोट का अधिकार दिया था, लेकिन राजनीतिक की नर्सरी छात्र संघ चुनाव को बहाल ना करके भाजपा संविधान की अवेहलना कर रही है। चौटाला ने कहा कि जिस तरह से कोमन वैल्थ खेलों के अंदर खिलाडिय़ों ने कड़ी मेहनत करके देश व प्रदेश का नाम विश्व के मानचित्र पर प्रसिद्ध किया था। उसके उलट सरकार का खिलाडिय़ों की राशि काटना खेलों के प्रति भाजपा का उदासीन रवैया दर्शाता है। इनसो 5 अगस्त को करनाल की धरती पर विजेता खिलाडिय़ों को सम्मानित करेगी।