5 Dariya News

पीडीडी मंत्री ने ग्रिड स्टेशन केनाल में 50 एमवीए ट्रांसफार्मर का उदघाटन किया

5 Dariya News

जम्मू 17-May-2018

ऊर्जा विकास विभाग मंत्री सुनील कुमार शर्मा ने ग्रिड स्टेशन केनाल रोड़ में एक नये 50 एमवीए ट्रांसर्फामर का उदघाटन किया। मंत्री को बताया गया कि 3.5 करोड़ रु. की अनुमानित राशि से लगाये जा रहे इस नये 50 एमवीए ट्रांसर्फामर से केनाल रोड़, तालाब तिल्लो, जीवल, बक्षी नगर, सतवारी, चटठा, शक्ति नगर, रेशम घर तथा आसपास के क्षेत्रों को लाभ होगा। इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए मंत्री ने लोगों के लाभ हेतु विकास परियोजनाओं को प्रभावी ढंग से पूरा करने हेतु सुव्यवस्थित योजनाओं पर बल दिया। उन्होंने कहा कि उनका विषेश बल राज्य में जून से 24 घंटे बिजली उपलब्ध करवाना है तथा इसके लिए उन्होंने कई कदम उठाये हैं। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों को पर्याप्त बिजली उपलब्ध करवाने हेतु ऊर्जा विकास की और अधिक परियोजनाएं मंजूर की गई हैं। मंत्री ने कहा कि राज्य के 122 अविधुतिकृत गांवों में से 44 उनके निर्वाचन क्षेत्र के हैं तथा सभी का निर्धारित समय के पहले विधुतिकरण किया जा रहा है। उन्होंने विभाग के अधिकारियों से अपनी कार्यक्षमता बढ़ाकर राज्य के लोगों के लिए बेहतर तथा गुणवत्ता वाली बिजली आपूर्ति सुनिष्चित करने के लिए भी कहा। उन्होंने विभाग के कर्मचारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि  वह अनियमित बिजली कटौती को सहन नहीं करेंगे। मुख्य अभियंता अविनाश कुमार दुबे, एसई गुरमीत सिंह, एसई सुधीर गुप्ता, एक्सईएन सतपाल तथा पीडीडी के वरिश्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।