5 Dariya News

सईद मोहम्मद अल्ताफ बुखारी ने डीडीबी निर्णयों को लागू करने, अनंतनाग जिले की वचनबद्धता की समीक्शा की

निर्णयों को अक्शरशः लागू करने हेतु जिला अधिकारियों की सराहना की

5 Dariya News

श्रीनगर 16-May-2018

वित्त्य, श्रम एवं रोजगार मंत्री सईद मोहम्मद अल्ताफ बुखारी ने आज जिला अनंतनाग 2015-16 के जिला विकास बोर्ड निर्णय को लागू करने तथा अनंतनाग जिले से सम्बंधित मुख्यमंत्री की वचनबद्धताओं की एक्शन टैक्न रिपोर्ट की समीक्शा की। विधायक सईद फारूक अंद्राबी, अल्ताफ अहमद कालू, गुलजार अहमद वानी, अब्दुल रहीम राथर, अब्दुल मजीद भट्ट लारमी, वित्त्य प्रमुख सचिव नवीन कुमार चौधरी, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव रोहित कंसल, पीउब्ल्यूडी आयुक्त सचिव संजीव वर्मा, डीसी अनंतनाग मोहम्मद योनिस मलिक तथा जिले के अन्य वरिश्ठ अधिकारी बैठक में उपस्थित थे। मंत्री को बताया गया कि 90 प्रतिशत निर्णयों तथा मुख्यमंत्री की वचनबद्धताओं को पूरा किया गया है जबकि षेश परियोजनाओं को कम से कम समय के भीतर पूरा किया जायेगा। मंत्री को बताया गया कि इन परियोजनाओं पर अब तक 80.87 करोड रु की राशि का उपयोग किया गया है तथा षेश कार्य प्रगति पर है जिन्हें शीघ्र ही पूरा किया जायेगां उन्होंने अधिकारियों को डीडीबी बैठक में लिये गये सभी अन्य निर्णयों को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिये ताकि विभिन्न राज्य तथा केन्द्र प्रायोजित कार्यक्रमों के अंतर्गत बेहतर परिणामों की प्राप्ति की जा सके। उन्होंने पूरे जिले में सडक सम्पर्क, पेयजल, बिजली आपूर्ति, शिक्शा तथा स्वास्थ्य सुविधाओं के सुधार हेतु विषेश बल देने की आवश्यकता पर बल दिया।