5 Dariya News

आर्मी अस्पताल (आर एंड आर) ने अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया

5 Dariya News

नई दिल्ली 15-May-2018

आर्मी अस्पताल (आर एंड आर) दिल्ली कैंट ने आज अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया। मुख्य अतिथि कमांडेंट आर्मी हास्पिटल (आर एंड आर) लेफ्टिनेंट जनरल यू.के. शर्मा ने कहा कि नर्स स्वास्थ्य सेवा दल की अत्यधिक महत्वपूर्ण सदस्य हैं और रोगी के स्वस्थ होने की प्रक्रिया में उनका महत्वपूर्ण योगदान होता है। उन्होंने कहा कि नर्सिंग का पेशा न केवल चुनौतीपूर्ण है बल्कि फलदायी भी। इस अवसर पर अपर निदेशक जनरल मिलिट्री नर्सिंग सेवा (एडीजीएमएनएस) मेजर जनरल अन्न कुट्टी बाबू ने कहा कि हाल के समय में सामाजिक आवश्यकताओं और प्रभावों के संदर्भ में नर्सिंग के क्षेत्र में बड़ा परिवर्तन हुआ है। उन्होंने कहा कि आधुनिक नर्सिंग की संस्थापक फ्लोरेंस नाइटन्गेल के समय से नर्सों ने पूरे विश्व में अपना महत्व साबित किया है। नर्स दिवस एक महत्वपूर्ण दिवस है, क्योंकि यह दिवस इस अतुल्यनीय पेशे द्वारा किए गए योगदान पर सोचने-विचारने का अवसर प्रदान करता है।