5 Dariya News

सुनील शर्मा ने 132केवी रामबन-किश्तवाढ ट्रांसमिशन लाईन को शीघ्र पूरा करने पर बल दिया

5 Dariya News

श्रीनगर 15-May-2018

ऊर्जा मंत्री सुनील शर्मा ने आज अधिकारियों को सभी बाधाओं को दूर कर 132केवी डी/सी रामबन-खिलानी-किश्तवाढ़ ट्रांसमिशन लाईन को पूरा करने के निर्देश दिये, जिससे ट्रांसमिशन क्षमता बढेगी और किश्तवाढ तथा आस पास के क्षेत्रों को पर्याप्त बिजली आपूर्ति मिलेगी। मंत्री ने यह निर्देश किश्तवाढ़ क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बढाने हेतु इस महत्वपूर्ण परियोजना की स्थिति पर चर्चा करने हेतु आयोजित एक समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए दिये। पीडीडी आयुक्त सचिव, कानून आयुक्त सचिव, ऊर्जा विकास आयुक्त तथा वरिश्ठ अधिकारी बैठक में उपस्थित थे। मंत्री ने अधिकारियों से सभी सम्बंधित बाधाओं का शीघ्र से शीघ्र समाधान सुनिश्चित करने हेतु एक योग्य प्रक्रिया तैयार करने के लिए कहा ताकि महत्वपूर्ण ट्रांसमिशन लाईन का कार्य शुरू किया जा सके जिससे विभाग की वितरण क्षमताएं व योग्यताएं बढेगी। उन्होंने कहा कि उन्हें कार्यकारी एजेंसी के साथ बैठकें आयोजित कर अगर कोई लम्बित मुद्दे हो तो उनका समाधान कर इस पर पुनः कार्य शुरू करना चाहिए। राज्य में बिजली ढांचे में वृद्धि लाने हेतु केन्द्र सरकार द्वारा उठाये गये विभिन्न कदमों को बताते हुए मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री विकास पैकेज के अंतर्गत ऊर्जा क्षेत्र के लिए निधि का एक प्रमुख हिस्सा निर्धारित किया गया है और हमंे इसका सही उपयोग करना होगा ताकि राज्य के लोगों को 24 घंटे बिजली उपलब्ध करवाई जा सके। बैठक में बताया गया कि शुरू में यह कार्य 35.25 करोड रु के कुल ठेके पर एम/एस केईसी इंटरनेशनल लिः को दिया गया था और विभिन्न अधिकारियों, प्राकृतिक आपदाओं तथा अन्य जैसे कुछ मुद्दों के कारण इस परियोजना में देरी हुई।