5 Dariya News

देश की आजादी के गौरवशाली इतिहास को स्कूल शिक्षा में प्रमुखता से शामिल करने की जरूरत : भारत भूषण आशु

कहा पंजाब सरकार शहीदों की विरासत और सपनों को साकार करने प्रति वचनबद्ध, शहीद सुखदेव के जन्म दिवस पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में हुए शामिल

5 Dariya News

लुधियाना 15-May-2018

खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग के कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु ने कहा है की देश को अंग्रेजों की गुलामी से आजाद कराने वाले शहीदों की याद को हमेशा जीवित रखना और आने वाली पीढ़ियों को अवगत करवाना हम सभी देशवासियों का फर्ज बनता है। उन्होंने इस बात की वकालत की है कि देश की आजादी के गौरवशाली इतिहास को स्कूल शिक्षा में प्रमुखता से शामिल किया जाना चाहिए और इस विषय पर विशेष पीरियड लगने चाहिए। इस बारे वे मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के साथ बातचीत करेंगे। श्री आशु आज गुरु नानक देव भवन में महान शहीद सुखदेव जी के जन्म दिवस पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह को संबोधित कर रहे थे।शहीद को फूल मालाएं आर्पित करने उपरांत श्री आशु ने कहा की शहीद सुखदेव जी एक महान क्रांतिकारी थे, जिन्होंने भारत देश को आजाद करवाने के लिए आजादी संघर्ष में अहम रोल अदा किया। शहीद सुखदेव जी देश के उन महान योद्धाओं में से एक थे, जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपनी जानें कुर्बान कर दी थीं। उन्होंने अपने बचपन से ही अंग्रेज हाकिमों की तरफ से भारतीयों पर किये जाने वाले जुल्मों को आंखों से देखा था, जिसके चलते वे स्वतंत्रता संग्राम में शामिल हुए और देश को अंग्रेज साम्राज्य से मुक्त करवाने का प्रण लिया। उन्होंने नैशनल कालेज लाहौर में भी युवाओं को देश आजाद करवाने के लिए शिक्षित किया और लाहौर में ’नौजवान भारत सभा’ बनायी, जो अन्य सामाजिक गतिविधियों के साथ साथ नौजवानों को देश को आजाद कराने संघर्ष में कूदने के लिए प्रेरित करती थी।

श्री आशु ने कहा की कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व वाली राज्य सरकार देश के शहीदों और स्वतंत्रता संग्रामियों की विरासत को संभालने और उनके सपनों को साकार करने प्रति वचनबद्ध है, जिन बलिदानों के चलते हम आज आजादी का आनंद ले रहे हैं।शहीदों की याद को ताजा रखने और आने वाली पीढ़ियों को इस बारे अवगत करवाने के मकसद से ही पंजाब सरकार की तरफ से शहीद सुखदेव जी सहित उन सभी शहीदों की याद में राज्य स्तरीय समागम करवाए जाते हैं, जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपना जीवन कुर्बान कर दिया।श्री आशु ने लोगों से अपील की है कि वे समाज में से सामाजिक कुरीतियों को बाहर निकाल फेंकने आगे आएं, यही देश के लिए शहीद होने वालों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कहा की पंजाब सरकार की तरफ से शहीद दिवस इस लिए मनाए जाते हैं, जिससे लोग विशेष रूप से युवा वर्ग देश भक्ति की भावना ग्रहण कर सके। पंजाब सरकार शहीदों के परिवारों की रक्षा और उनके मान सत्कार को बहाल रखने के लिए वचनबद्ध है।इस अवसर पर शहीद सुखदेव थापर सरकारी सी. से. स्कूल भारत नगर स्कूल और रामगड़िया ( कन्या) सीनियर सेकंडरी स्कूल मिलरगंज की छात्राओं की तरफ से शहीद सुखदेव जी के जीवन बारे बड़े ही विस्तार बताया गया और देश भक्ति का  प्रस्तुतीकरण की गई। उन्होंने शहीद सुखदेव जी के जीवन बारे कई नये तथ्य पेश किये। इसी दौरान आजादी संग्रामियों के पारिवारिक सदस्यों को सम्मानित भी किया गया।समागम को विधायक श्री संजय तलवाड़, नगर निगम लुधियाना के मेयर श्री  बलकार सिंह संधु ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थिति दर्ज करवाने वालों में डिप्टी कमिश्नर श्री प्रदीप कुमार अग्रवाल, सहायक कमिश्नर ( जनरल) श्री अमरिन्दर सिंह मल्ली, संयुक्त कमिश्नर नगर निगम श्री कुलप्रीत सिंह, पंजाब प्रदेश कांग्रेस समिति के प्रवक्ता श्री रमन सुब्बरमनियम, काउंसलर श्री हरकरन सिंह वैद्य, काउंसलर श्री नरिन्दर शर्मा काला, श्री ईशवरजोत सिंह चीमा, श्री भजन सिंह देतवाल, श्री निर्मल कैड़ा और बड़ी संख्या में विद्यार्थी शामिल हैं।