5 Dariya News

125.29 लाख मीट्रिक टन गेहूं की हुई खरीद, 95.30 प्रतिशत गेहूँ की ढुलाई सम्पन्न

5 Dariya News

चंडीगढ़ 13-May-2018

सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया की 12 मई तक प्रदेश की अलग-अलग मंडियों में कुल 125.29 लाख मीट्रिक टन गेहूं की आमद हुई, जिसमें सरकारी एजेंसियों द्वारा 124.74 लाख मीट्रिक टन गेहूं व  निजी व्यापारियों द्वारा 53891 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है। उन्होंने आगे बताया कि 95.30 प्रतिशत गेहूँ की ढुलाई भी पूरी हो चुकी है। प्रवक्ता ने आगे बताया की पनग्रेन 28.87 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीदर कर सबसे आगे व मार्कफैड  27.36 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीद कर दूसरे स्थान पर है।  पनसप ने 24.09 लाख मीट्रिक टन, पंजाब राज वेयर हाऊसिंग कार्पोरेशन (पी.एस.डबल्यू.सी) ने 16.96 लाख मीट्रिक  टन व पंजाब एग्रो ने 12.45 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की है। इसी तरह फूड कार्पोरेशन ऑफ इंडिया(एफ.सी.आई) ने प्रदेश की अनाज मंडियों से 14.99 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की है।