5 Dariya News

राजनितिक आतंकवाद देश की तरक्की में सबसे बड़ी बाधा - धर्मपाल मलिक

अम्बाला पहुंचने पर पूर्व सांसद धर्मपाल मालिक का एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने किया स्वागत

5 Dariya News

अम्बाला 13-May-2018

आज देश आतंकवाद की समस्या से जूझ रहा है लेकिन भारत में सबसे बड़ी समस्या राजनीतिक आतंकवाद की है जो देश के लिए खतरा बन चुका है और राजनीतिक आतंकवाद तरक्की में सबसे बड़ी बाधा है l उपरोक्त शब्द पूर्व सांसद धर्मपाल मालिक ने एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं श्री हिन्दू तख़्त के राष्ट्रीय प्रचारक वीरेश शांडिल्य के निवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहे l मलिक का पालिका विहार पहुँचने पर एटीएफआई ने जोरदार स्वागत किया l मलिक के साथ अवसर पर उनके साथ श्री देसवाल भी मौजूद थे l  पूर्व सांसद मालिक ने एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया की आतंकवाद के खिलाफ मुहीम की सराहना की और कहा की शांडिल्य देश मे बेख़ौफ़ होकर बिना किसी राजनितिक लालच के पिछले कई सालों से आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे है जिसमे वह उनके साथ है l मलिक ने कहा की देश सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है इसलिए तमाम राजनितिक पार्टियों को भी आरोप-प्रत्यारोप की राजनीती छोड़कर आतंकवाद के खिलाफ एक मंच पर आना होगा l 

पूर्व सांसद मालिक ने कश्मीर मुद्दे पर बातचीत करते हुए कहा की कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और कश्मीर हमारे दिल में बस्ता है और जो कश्मीर को भारत से अलग समझते है वो समझ जाए की कश्मीर के साथ-साथ पाकिस्तान भी हमारा है l धर्मपाल मालिक ने कहा कश्मीर का माहौल सामान्य नहीं है जिसका कारण पत्थरबाज,अलगाववादी व आतंकवादी ताकतें है इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के प्रमुख वीरेश शांडिल्य व फ्रंट सदस्यों को आतंकवाद के खात्मे हेतु जागरूकता अभियान छेड़ने के लिए सरकार का प्रतिनिधि बनाकर कश्मीर में भेजे l मालिक ने कहा ऐसे आतंकवाद विरोधी संगठन कश्मीर को बचाने हेतु अहम भूमिका निभा सकते है l इस अवसर पर सुभाष मेहता,कुलवंत सिंह मानकपुर,सुरेश शर्मा,आदित्य पाहवा,संजीव सेठ आदि मौजूद थे l