5 Dariya News

सत शर्मा ने राजपुरा से शक्तिनगर तक सडक के तारकोल बिछाने के कार्य शुरू करवाये

5 Dariya News

जम्मू 13-May-2018

जम्मू पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र के ढांचागत विकास हेतु आवास एवं शहरी विकास मंत्री सत शर्मा ने आज शिक्षा बोर्ड के पीछे राजपुरा से शक्तिनगर एजी कार्यालय तक सड़क के तारकोल बिछाने के कार्य शुरू करवाये। पीडब्ल्युडी अधिकारी, क्षेत्र के कई सामाजिक एंव राजनीतिक कार्यकर्ता तथा स्थानीय लोग भी इस अवसर पर उपस्थित थे। तारकोल बिछाने के ये कार्य पीडब्ल्युडी की निगरानी में होंगे तथा इन कार्यों पर 1 करोड़ 77 लाख की अनुमानित राशि का व्यय होगा।  इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए सत शर्मा ने कहा कि पिछले 2 वर्शों में जम्मू पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र में कई सरकारी परियोजनाएं शुरू की गई हैं तथा उन्हें पूरा किया गया है जिससे क्षेत्र के सम्पूर्ण विकास में सहायता हुई है तथा इन कार्यों के साथ निर्वाचन क्षेत्र की उन्नति हुई है। उन्होंने यह भी बताया कि आने वाले दिनों में सम्बंधित विभाग द्वारा सड़कों पर तारकोल बिछाने के लम्बित कार्यों को भी लिया जाएगा ताकि लोगों को सड़कों का बेहतर सम्पर्क उपलब्ध करवाया जा सके। उन्होंने लोगों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘स्वच्छ एवं हरित राश्ट्र’ के सपने को बढ़ावा देने और इसे साकार करने में अपना योगदान देने के लिए आग्रह किया।