5 Dariya News

नरेंद्र मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर, नेपाली विदेश मंत्री से की मुलाकात

5 Dariya News

काठमांडू 11-May-2018

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुक्रवार को यहां 21 तोपों की सलामी दी गई और गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। नेपाल आर्मी पवैलियन में आयोजित रस्मी समारोह के दौरान प्रधानमंत्री ने नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी.शर्मा ओली के साथ परेड का निरीक्षण किया। मोदी ने नेपाल के विदेश मंत्री प्रदीप ज्ञावाली के साथ आपसी हित के क्षेत्रों के संबंध में बातचीत की।दो दिवसीय यात्रा पर शुक्रवार को यहां आए मोदी राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी और उपराष्ट्रपति नंद बहादुर पुन के साथ मुलाकात की। इस सब के बाद मोदी और ओली ने प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता के बाद अलग से आपस में बातचीत किया।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नेपाल के विकास के लिए परंपरा, व्यापार, पर्यटन, प्रौद्योगिकी और परिवहन के पांच 'टी' के फॉर्मूले पर भारत की सहायता का आज विश्वास दिलाया।जनकपुर एवं आसपास के क्षेत्र में तीर्थाटन सुविधाओं के विकास के लिए सौ करोड़ रुपये देने की आज घोषणा की। मोदी ने नेपाल की दो दिन की यात्रा की शुरुआत में जनकपुर में एक नागरिक अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि भारत दशकों से नेपाल का एक स्थायी विकास साझेदार है।नेपाल यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों देशों के बीच के संबंधों में नई ऊर्जा फूंकते हुए काठमांडू को लेकर भारत की प्राथमिकता और नजरिये को स्पष्ट किया। दोनों देशों के बीच के धार्मिक और ऐतिहासिक संबंधों का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा संकट की घड़ी में भारत और नेपाल हमेशा एक-दूसरे के साथ खड़े रहे हैं और दोनों देशों के बीच का आपसी संबंध कूटनीति से परे 'देवनीति' पर आधारित है।पिछले कुछ सालों के दौरान दोनों देशों के बीच के आपसी संबंधों में आई खटास को दूर करने की कोशिश करते हुए प्रधानमंत्री ने साफ किया कि भारत की विदेश नीति में नेपाल की जगह सबसे ऊपर है। 

उन्होंने कहा, 'भारत की नेबरहुड फर्स्ट (पड़ोसी देश) की पॉलिसी में नेपाल सबसे पहले आता है।'नेपाल के दो दिवसीय राजकीय दौरे पर शुक्रवार को जनकपुर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पाग पहनाकर उनका स्वागत किया गया। मिथिला में पाग सांस्कृतिक पहचान व सम्मान का प्रतीक है। इसलिए राजा जनक की धरती जनकपुर में भारत के प्रधानमंत्री का अभिनंदन पाग से किया गया। सिर पर पाग धारण किए मोदी की तस्वीर पर टिप्पणी करते हुए उनके ट्विटर अकाउंट पर एक फोलोवर ने लिखा है कि सिर पर मिथिला का पाग और गले में मिथिला पेंटिंग अंकित अंगवस्त्र देख मिथिलावासी गौरवान्वित हैं।मिथिला की इस सांस्कृतिक पहचान पाग के महत्व को स्वीकार करते हुए भारत सरकार ने 2017 में पाग पर डाक टिकट जारी किया था।भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उनके नेपाली समकक्ष के.पी. शर्मा ओली ने शुक्रवार को रामायण सर्किट के हिस्से के रूप में जनकपुर से उत्तर प्रदेश के अयोध्या को जोड़ने वाली सीमा पार बस सेवा की शुरुआत की। मोदी हिमालयी राष्ट्र के दो दिवसीय दौरे पर हैं। उन्होंने अपने दौरे की शुरुआत राम जानकी मंदिर से की। मोदी ने यहां ओली के साथ विशेष 'षोडशोपचार' पूजा की। मोदी ऐसा करने वाले भारत के पहले प्रधानमंत्री हैं।मोदी ने ओली से कहा, "आपने यहां जिस तरीके से मेरा स्वागत किया, मैं उससे बहुत खुश हूं।" प्रधानमंत्री मोदी ने ओली से कहा, "मेरे भाई, यह स्वागत सभी भारतीयों का सम्मान है।"बस सेवा का उद्घाटन करते हुए मोदी ने कहा, "रामायण सर्किट पर्यटन को बढ़ावा देने में सहायता करेगा। यह दोनों देशों में लोगों के बीच संबंधों की मजबूत नींव बनाने का काम करेगा।"