5 Dariya News

पंजाब में लगे पौधे इटली को पहुंचा रहें हैं ठंडक : मर्चेलो मोरेती

5 Dariya News (कुलजीत सिंह)

सुल्तानपुर लोधी 13-May-2018

इटली के रहने वाले लोग संत बलबीर सिंह सीचेवाल के कामों से बेहद प्रभावित हैं।इटली के गांव सांता एलरियो के सरपंच मरचेलो मोरेती कहना है था कि वातावरण को बचाने के लिए जो पौधे संत सीचेवाल जी पंजाब में लगा रहे हैं उसकी ठंडक इटली में महसूस की जा रही है ।उन्होंने ने बताया कि वातावरण की समस्या गंभीर होती जा रही  समस्या राष्ट्रीय स्तर का मामला है और इसको  सुलझाने के प्रयत्न सांझे तौर पर करने चाहिए हैं ।जो काम संत सीचेवाल जी पंजाब में कर रहे हैं उसका फायदा इटली के लोगों को भी हो रहा है क्योंकि हवा को बांधा नही जा सकता ।उन्होंने ने कहा कि संत सीचेवाल असल मे धरती को बचाने का महान कार्य कर रहे हैं ।देश की।अर्थ व्यवस्था और वातावरण को स्वच्छ बनाने का  मिलकर  कार्य करना चाहिए ।ऐसा नही होना चाहिए कि देश को आगे ले जाएं पर वातावरण की ओर ध्यान न दे।पंजाब में गड़दीवाला  में इतिहास के प्रोफेसर रहे जसपाल सिंह जो कि अब इटली में रह रहें हैं ने बताया कि उन्होंने ने मर्चेलो मोरेती के साथ संत सीचेवाल के इटली आने के बारे में बातचीत की ।मोरेती ने कहा कि संत सीचेवाल जब भी भविष्य में इटली आएं तो वह आने के बारे में पहले सूचित करें इसलिए कि स्कूलों और यूनिवर्सिटी के छात्रों के साथ उनकी मुलाकात कराई जा सके ।मर्चेलो मोरेती ने कहा कि  वातावरण के कामों में जिस ढंग से सन्त सीचेवाल ने पंजाब के लोगों  की अध्यक्षता की है ।उसको राष्ट्रीय स्तर पर मंचो पर उभारने की जरूरत है ।प्रोफेसर मोरेती ने भरतीय इटली में क्यों आये और यहाँ क्या कर रहे हैं इसके बारे में खोज पेपर तैयार किया है।संत सीचेवाल ने बताया कि वह पंजाब में पानी के दुबारा प्रयोग ,पानी के कुदरती साधनों को प्रदूषित होने से बचाना ,पेड़ लगाने ,धरती के नीचे पानी के सरर4 को सुधारने ,शिक्षा ,खेल समेत अन्य बहुत सारे लोग भलाई के काम मे लोगों की लामबंदी में जुटे हुए हैं ।इस मौके पर पंजाब भाईचारे में से आत्मा सिंह निज्जर ,सतनाम सिंह निज्जर ,अमरजीत सिंह चकचेला ,भूपेंद्र सिंह काला खैहरा ,मोहन सिंह हीरापुर ,निरंजन सिंह ,प्रेम सिंह ,हरप्रीत सिंह कंग ,अमरीक सिंह चकचेला ,अमरजीत सिंह चीमा ,हरदेव सिंह चकचेला व अन्य हाजिर थे।