5 Dariya News

शाहकोट उप-चुनाव के लिए अद्र्ध-सैनिक बल तैनात करने पर हमें कोई एतराज़ नहीं - कैप्टन अमरिंदर सिंह

सुरक्षा बलों की तैनाती से अकालियों को अपनी हार होने पर झूठी बहानेबाज़ी का मौका भी नहीं मिलेगा

5 Dariya News

चंडीगढ़ 12-May-2018

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शाहकोट उप-चुनाव के लिए अद्र्ध-सैनिक बलों की तैनाती के सुझाव का स्वागत करते हुए कहा कि इससे विरोधी पक्ष ख़ासकर अकालियों को चुनाव में अपनी स्पष्ट हार होने के मद्देनजऱ राज्य सरकार की दखल अन्दाज़ी के दोष लाने का मौका भी हासिल नहीं होगा। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल की मांग के मुताबिक उप-चुनाव के दौरान अमन-शान्ति को यकीनी बनाने के लिए अर्ध -सैनिक बल तैनात करने संबंधी उनको चुनाव आयोग पर कोई एतराज़ नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह ऐसे किसी भी कदम का स्वागत करते हैं क्योंकि इससे उप-चुनाव के नतीजों के बाद अकालियों को सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करने के मनघड़त दोष लगाने का मौका नहीं मिलेगा और अकालियों की इस चुनाव में शर्मनाक हार होनी है। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि जो अकाली अपने शासनकाल के दौरान कांग्रेस को राज्य की सत्ता में आने से रोकने के लिए हर संभव हथियार इस्तेमाल करके लोकतांत्रिक ढांचे को नुकसान पहुंचाते रहे हैं, वही अकाली अब शांतमय चुनाव यकीनी बनाने के लिए अद्र्ध सैनिक बलों की माँग लेकर चुनाव आयोग की तरफ भाग रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि शाहकोट चुनाव के सुरक्षा प्रबंधों के लिए अर्ध सैनिक बल तैनात करने संबंधीे यदि चुनाव आयोग द्वारा फ़ैसला लिया जाता है तो इसका न तो वह निजी तौर पर, न सरकार और न ही कांग्रेस पार्टी विरोध करेगी। गुरदासपुर उप-चुनाव के मौके भी अकालियों द्वारा  ऐसे ओछे हत्थकंडे अपनाए जाने का जि़क्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जब भी अकालियों को अपनी हार दिखाई देने लगती है तो वह अपनी पुरानी आदत के मुताबिक मतदान से पहले और बाद में चुनाव आचार संहित के  उल्लंघन संबंधी सरकारी की दखल अन्दाज़ी की शिकायतें लेकर चल पड़ते हैं। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि शाहकोट में कांग्रेस की जीत संबंधी दीवार पर लिखा पढ़ लेने के बाद अकाली पूरी तरह घबराए हुए हैं और लोगों की हिमायत जुटाने के लिए हाथ-पैर मार रहे हैं। उन्होंने कहा कि अकालियों की इन पैंतड़ेबाजिय़ों से अब लोग गुमराह नहीं होंगे । कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि अकालियों की लोक विरोधी चालों और घटिया हत्थकंडों का घड़ा पहले ही भर चुका है और अब एक बार फिर वह अपने 10 वर्षों के शासन के दौरान किये बुरे कारनामों से लोगों का ध्यान हटाने का यत्न कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल का प्रधान सुखबीर सिंह बादल महैतपुर के एस.एच.ओ के हक में डटा हुआ है जबकि अब चुनाव आयोग ने ही इसी एस.एच.ओ को ड्यूटी के लिए अयोग्य पाया है। उन्होंने कहा कि वास्तव में चुनाव से पहले कांग्रेस लीडरशिप और सरकार की छवि को धूमिल करना अकालियों की मुहिम का हिस्सा था जबकि यह चुनाव भी पंजाब के राजनैतिक सफऱ में अकालियों के भविष्य को धुंधला कर देगी। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि अकालियों ने कभी भी कानूनी ढांचे और रिवायतों का सम्मान नहीं किया और वह हर हत्थकंडा अपना कर प्रत्येक चुनाव जीतते रहे हैं। मुख्यमंत्री ने चुनाव आयोग को शाहकोट में उप-चुनाव आज़ाद और निष्पक्ष ढंग से करवाने को यकीनी बनाने के लिए हर अपेक्षित कदम उठाने की अपील की है।