5 Dariya News

रतन गु्रप में अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग वीक मनाया ग्या

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 12-May-2018

रतन गु्रप आफ इंस्टीट्यूशंस के नर्सिंग विभाग की तरफ से अंत्र राष्ट्रीय नर्सिंग  वीक कैंपस में धूमधाम के साथ मनाया गया। फोरैंस नाईएंगल की याद में करवाए गए इस समागम में कालेज के ऐडोटोरियम में रखे गए रंगा रंग समागम में रतन गु्रप के चेयरमैन एस एल अग्रवाल ने ख़ास तौर पर शिरकत करते हुए छात्रों के साथ अपने विचार सांझे किये। इस दौरान देश के अलग अलग राज्यों से शिक्षा हासिल करन आए विद्यार्थियों ने अपने राज्यों के बेहतरीन लोक नाच  पेश किये। इस के साथ ही छात्रों की तरफ से नर्सिंग पेशे और आधारित लघु नाटक का मंचन किया गया। जब कि स्टेज से हट कर फन गेमज़, नर्सिंग सम्बन्धित पोस्टर और भाषण मुकाबलो में छात्रों ने अधिक चढ़ कर हिस्सा लिया। मुख्य मेहमान रतन गु्रप के चेयरमैन एस एल अग्रवाल ने विद्यार्थियों की प्रतिभा की प्रशंसा करते हुए नर्सिंग  के पेशे को विश्व का सब से बड़ा सार्वजनिक कल्याण पेशा बताया। इस मौके  समिति विज मैनेजमेंट, एस एम खेड़ा  अकैडमिक सलाहकार और सचिन गुप्ता मैनेजर एडमिन ने भी विद्यार्थियों के साथ नर्सिंग व्यवसाय के इतिहास और समाज को इस की देने सम्बन्धित जानकारी सांझी की। रतन गु्रप के मेंबर संगीता अग्रवाल  ने नरसिंग के विद्यार्थियों की तरफ से स्वास्थ्य जागरूकता मुहिम की शुरुआत करते हुए कहा कि रतन गु्रप के विद्यार्थी हर साल के पास के इलाकों में जा कर आम लोगों अलग अलग बीमारियाँ से बचाव बारे जानकारी देते हैं। इस साल में नर्सिंग दिवस मौके यह मुहिम शुरू की जा रही है। जिस में विद्यार्थी आस पास के इलाकों में जा कर लोगों को जागरूक करेंगे। समागम के आखिर में मुख्य मेहमान की तरफ से बेहतरी प्रदर्शन करन वाले विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया।