5 Dariya News

उत्कृश्ठता के संस्थानों को बनाने हेतु आधुनिक शिक्षा प्रणाली, तकनीकी हस्तक्षेप अनिवार्य है : चौ जुल्फकार अली

उस्तादघर, सभागार भवन, एसआईई, डीआईईटी भवन का दौरा किया

5 Dariya News

श्रीनगर 11-May-2018

स्कूली शिक्षा, हज एवं औकाफ तथा जनजातीय मामलों के मंत्री चौ जुल्फकार अली ने आज सम्बंधितों को शिक्षा प्रणाली के साथ साथ प्रशासनिक कार्य में बाजार उन्मुख पेशेवराना पाठ्यक्रम शुरू करने, आधुनिक शिक्षा प्रणाली अपनाने तथा तकनीकी हस्तक्षेप के निर्देश दिये। मंत्री ने यह बात बेमिना में शिक्षकों के होस्टल, ‘उस्तादघर‘, निर्माणाधीन सभागार भवन, तथा राज्य शिक्षा संस्थान (एसआईई)  और डीआईईपी भवन के अपने दौरे के दौरान कही। एसआईई तथा डीआईईटी अधिकारियों से रूढीवादी प्रषिक्षण प्रणालियों को बदलने का आग्रह करते हुए मंत्री ने कहा कि प्रषिक्षण केवल प्रमाणपत्र प्राप्त करने के लिए नही होना चाहिए। उन्होंने कहा कि नई प्रणाली और आधुनिक तकनीकों को अपनाकर आधुनिक रेखाओं पर प्रषिक्षण देने की आवश्यकता है। पाठ्यक्रम में नये कोर्स शुरू करने के महत्व पर रोशनी डालते हुए जुल्फकार ने कहा कि वर्तमान दिनों में प्रमुख रूप से इंटरनेट से आने वाली  ज्यादा जानकारी प्राप्त हो रही है। उन्होंने कहा कि उचित एवं नये पाठ्यक्रमों पर बल दिया जाना चाहिए तकि छात्रों को नौकरियां प्राप्त करने या अपनी उद्यमिता इकाईयां स्थापित करने का बेहतर अवसर  मिल सके।

म्ंत्री ने यह घोशणा भी की कि शिक्षकों के अच्छे कार्य को पुरस्कृत किया जायेगा तथा उन्हें जोनल के साथ साथ जिला स्तर पुरस्कारों से सम्मानित किया जायेगा। यह पुरस्कार सर्वश्रेश्ठ पिं्रसिपल, हैडमास्टर तथा शिक्षक के सभी तीन वर्गो में दिया जायेगा। मंत्री ने कहा कि हमारा उद्देष्य राजकीय शिक्षा स्कूल संस्थानों को उत्कृश्ट बनाना है इसके लिए जो भी करना होगा किया जायेगा। उन्होंने कहा कि ‘उस्तादघर‘ का निर्माण जिसे 8 करोड की लागत से बनाया गया है, इस दिशा में एक कदम है। म्ंत्री ने जेके हाउसिंग बोर्ड द्वारा 11.64 करोड रु की अनुमानित राशि से बनाये गये सभागर को अंतिम रूप देने के कार्य का जायजा भी लिया। अब तक पूरे किये गये कार्यों का जायजा लेते हुय मंत्री ने घोशणा की कि 520 लोगों के बैठने की क्षमता के वाले इस सभागार का उद्घाटन मुख्यमंत्री द्वारा इस माह के उपंरात किया जायेगा। शिक्षा सचिव, स्कूली शिक्षा निदेशक कश्मीर, राज्य शिक्षा संस्थान कश्मीर के सयंुक्त निदेशक, डीआईईटी के पिं्रसिपल तथा अन्य सम्बंधित अधिकारी मंत्री के साथ थे।