5 Dariya News

विजीलैंस द्वारा बिजली निगम का जे.ई 33500 रुपए और वक्फ़ बोर्ड का कर्मचारी 1 लाख रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू

5 Dariya News

चंडीगढ़ 11-May-2018

पंजाब विजीलैंस ब्यूरो द्वारा रिश्वत के दो अलग -अलग मामलों में पी.एस.पी.सी.एल के एक जे.ई को 33500 रुपए और वक्फ़ बोर्ड के एक कर्मचारी को 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ़्तार किया है। इस संबंधी और जानकारी देते हुए विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि सब-डिविजऩ घमरौदा, तहसील नाभा, जि़ला पटियाला में तैनात जूनियर इंजीनियर हरनेक सिंह को शिकायतकर्ता सतनाम सिंह निवासी गाँव खुर्द, तहसील नाभा, जि़ला पटियाला की शिकायत पर 33,500 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हत्थों काबू किया गया है। शिकायतकर्ता ने विजीलैंस ब्यूरो को अपनी शिकायत में दोष लगाया कि उसके रिहायशी मकान के पास से बिजली वाला खम्बा बाहर निकलवाने के बदले जे.ई 33,500 रुपए की माँग कर रहा है। बताने योग्य है कि दोषी जे.ई ने पी.एस.पी.सी.एल सब-डिविजऩ घमरौदा के एस.डी.ओ जोगा सिंह और लाईनमैन दर्शन सिंह के साथ भी इस केस में से मिलने वाली रिश्वत की रकम में से ओहदे के अनुसार हिस्सा देने के लिए पहले ही बातचीत तय की हुई थी। विजीलैंस द्वारा शिकायत की पड़ताल के उपरांत उक्त दोषी जे.ई को दो सरकारी गवाहों की हाजऱी में 33,500 रुपए की रिश्वत लेते पकड़ लिया और उक्त दोषियों के खि़लाफ़ विजीलैंस ब्यूरो ने भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की धारा 7,13 (2) और 120 -बी आई.पी.सी के अंतर्गत पटियाला स्थित विजीलैंस ब्यूरो के थानो में मुकदमा दर्ज करके आगामी कार्यवाही आरंभ दी है। रिश्वत लेने के एक अन्य मामलों में आज विजीलैंस ब्यूरो द्वारा पंजाब वक्फ़ बोर्ड रूपनगर में तैनात रेट कुलैकटर सलीम बहादुर को शिकायतकर्ता राजेश ख़ान की शिकायत पर एक लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ़्तार कर लिया। इस संबंधी शिकायतकर्ता ने विजीलैंस ब्यूरो को अपनी शिकायत में दोष लगाया कि रूपनगर में पंजाब वकफ़ बोर्ड की 6 मरला ज़मीन का पटा नामा /लीज़ उसके नाम पर करने के बदले रेट कुलैकटर उससे 4 लाख रुपए की माँग कर रहा है और सौदा 3.75 लाख में तय हुआ है। विजीलैंस द्वारा शिकायत की जांच के उपरांत उक्त दोषी रेट कुलैकटर को दो सरकारी गवाहों की हाजऱी में एक लाख रुपए की रिश्वत लेते पकड़ लिया और भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की अलग अलग धाराओं के अंतर्गत लुधियाना स्थित विजीलैंस ब्यूरो के थाने में मुकदमा दर्ज करके आगामी कार्यवाही आरंभ दी है।