5 Dariya News

वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल द्वारा विश्व बैंक की टीम के साथ उच्च स्तरीय मीटिंग

5 Dariya News

चंडीगढ़ 10-May-2018

पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने विश्व बैंक की एक टीम के साथ उच्च स्तरीय मीटिंग में ज़ोर देते हुए कहा कि विश्व बैंक पंजाब के  बुनियादी ढांचा को और मज़बूती के साथ बनाने और सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों का जीवन स्तर ऊँचा उठाने में विशेष सहायता करे। यहां पंजाब भवन में विश्व बैंक की एक टीम के साथ हुई मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए श्री मनप्रीत सिंह बादल ने कहा कि पीने वाला साफ़ पानी, सीवरेज, सेनिटेशन, स्वास्थ्य, कृषि, तलाबों का नवीनीकरन और प्रशासकीय सुधार ऐसे प्रमुख क्षेत्र हैं जिनमें सुधार की गुंजाईश है। वित्त मंत्री ने इस मौके पर उम्मीद जताते हुए कहा कि विश्व बैंक द्वारा पंजाब की प्रति व्यक्ति आय में विस्तार करने के लिए उचित मदद की जाये। मीटिंग के दौरान विचार-विमर्श किया गया कि कृषि के लिए अपनाई जा रही तकनीकों का आधुनिकीकरन करना मौजूदा समय में अपेक्षित है और राज्य में ख़ास तौर पर ग्रामीण क्षेत्र में पीने वाले साफ़ पानी की भी कमी है। इस मंतव्य की पूर्ति के लिए विश्व बैंक की सहायता ज़रूरी है जिससे पीने वाला साफ़ पानी, सीवरेज और अन्य बुनियादी सहूलतें मुहैया करवाई जा सकें। मीटिंग में अन्य के अलावा विश्व बैंक के सीनियर ऑप्रेशनज़ अधिकारी बाथूला अमित नागराज, विश्व बैंक के प्रोग्राम नेता सुमिला गुल्यानी, विश्व बैंक के सीनियर अर्थ शास्त्री जौर्ज कोरासा, विश्व बैंक के लीड आप्रेशन अधिकारी भावना भाटिया के अलावा राज्य के बहुत से सीनियर अधिकारी उपस्थित थे।