5 Dariya News

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने 550वें शताबदी समागमों की तैयारियों का लिया जायज़ा

5 Dariya News

सुलतानपुर लोधी (कपूरथला) 10-May-2018

मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज यहां साहिब श्री गुरू नानक देव जी के 2019 में मनाए जा रहे 550वें प्रकाश पर्व की तैयारी का जायज़ा लेते हुए शताबदी समागम को यादगारी बनाने के लिए सरकार द्वारा पूर्ण सहयोग का वायदा किया। स्थानीय गुरू नानक स्टेडियम में अधिकारी के साथ की मीटिंग के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि इस ऐतिहासिक दिवस के प्रबंधों के लिए सरकार द्वारा बजट में 100 करोड़ रुपए का विशेष प्रबंध किया गया है । उन्होंने कहा कि पवित्र नगरी सुलतानपुर लोधी के कायाकल्प के लिए बड़े स्तर पर तैयारी आरम्भ की गई हैं।उन्होंने बताया कि शहर के संपूर्ण विकास के लिए 10 करोड़ रुपए की मंजूरी भी दी गई है । उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को हिदायत की कि वह अपने से संबंधित सभी काम को तय समय-सीमा के अंदर मुकम्मल करना यकीनी बनाएं। उन्होंने कहा कि इस मामले में कोई भी लापरवाही बरदास्त नहीं की जायेगी ।इस से पहले क्षेत्रीय विधायक स. नवतेज सिंह चीमा ने मुख्यमंत्री का हार्दिक स्वागत किया। इस मौके पर सांसद और पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रधान श्री सुनील जाखड़, पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती रजिन्दर कौर भ_ल, पूर्व कैबिनेट मंत्री स. जोगिन्द्र सिंह मान, आई.जी जालंधर रेंज स. नौनेहाल सिंह, डिप्टी कमिश्नर कपूरथला श्री मुहम्मद तय्यब, एस. एस. पी कपूरथला श्री सन्दीप शर्मा और अन्य भी उपस्थित थे ।