5 Dariya News

डॉ देविन्द्र कुमार मनयाल ने स्वास्थ्य विभाग की कार्य प्रणाली की समीक्षा की

5 Dariya News

जम्मू 10-May-2018

स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ देविन्द्र कुमार मनयाल ने आज बैंकट हाल श्रीनगर में कश्मीर संभाग में स्वास्थ्य क्षेत्र की पहली समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री आसिया नकाश, प्रमुख सचिव डॉ पवन कोतवाल, राज्य सुरक्षा आयुक्त डॉ अब्दुल कबीर डार, एनएचएम के मिशन निदेशक, परिवार कल्याण, जेकेएसएसीसी, आईएसएम के निदेशक, उपनिदेशक, जिला तथा उपजिला अस्पतालों के मुख्य चिकित्सा अधिकारी, चिकित्सा अधीक्षक, विभिन्न योजनाओं के नोडल अधिकारी तथा स्वास्थ्य सेवा निदेशालय कश्मीर के अन्य अधिकारी बैठक में उपस्थित थे। मंत्री ने स्वास्थ्य सेवा निदेशालय द्वारा किये गये कार्य की सराहना करते हुए अधिकारियों को राज्य में स्वास्थ्य सेवा प्रणाली में सुधार लाने हेतु अतिरिक्त प्रयास करने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों को स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार लाने के लक्ष्य की प्राप्ति हेतु सभी संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। उन्होंने विभाग में कार्यरत कर्मचारियों की लम्बित मांगों को पूरा करने का आश्वासन भी दिया। एचएंडएमई राज्य मंत्री आसिया नकाश ने अपने सम्बोधन मे कहा कि गत 3 वर्शो के दौरान स्वास्थ्य क्षेत्र में काफी विकास हुआ है तथा बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए इन प्रयासों को बढ़ाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सरकार वहनयोग्य दाम पर लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने हेतु वचनबद्ध है तथा उन्होंने अधिकारियों से आम लोगों के कल्याण हेतु अधिक उत्साह के साथ कार्य करने का आग्रह किया। इस अवसर पर प्रमुख सचिव डॉ पवन कोतवाल ने मंत्रियों को महत्वपूर्ण मुद्दों के बारे में जानकारी दी जिन्हें प्राथमिकता देने की आवश्यकता है तथा उन्होंने जिला स्तर अधिकारियों पर चालू परियोजनाओं तथा कार्यो को पूरा करने के लिए समयबद्ध तरीके से कार्य करने के लिए बल दिया। स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक डॉ सलीम उर रहमान ने अपनी प्रस्तुति में विभाग की कार्यप्रणाली की विस्तृत जानकारी दी।