5 Dariya News

नईम अख्तर ने एसपीएस पारम्परिक भवन के संरक्षण पर चर्चा की

5 Dariya News

जम्मू 10-May-2018

लोक निर्माण एवं संस्कृति मंत्री नईम अख्तर ने आज सूचना निदेशालय में एक बैठक की अध्यक्षता कर पुराने एसपीएस म्यूज़िम भवन के संरक्षण तथा इसके पुनर्प्रयोग प्रस्ताव के लिए आवश्यक रूपरेखा पर चर्चा की। संस्कृति सचिव एम सलीम शीशघर, इंटैक के संयोजक एम सलीम बेग, सूचना निदेशक मुनीर-उल-इस्लाम, पर्यटन निदेशक महमूद ए शाह, एसपीएस म्यूजिम के सहायक निदेशक मुश्ताक ए बेग तथा योजना पर्यटन एवं संस्कृति के संयुक्त निदेशक तथा अन्य बैठक में उपस्थित थे।इस अवसर पर मंत्री ने 100 साल पुराने पारम्परिक एसपीएस भवन की क्षतिग्रस्त स्थिति पर गंभीर चिंता जताते हुए तत्काल इसके मुरम्मत कार्य शुरू करने तथा इसे पहले ही तरह बनाने के आदेश दिये। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को भवन को मजबूत बनाने के लिए मुख्य रूप से संरचनात्मक कार्यों को मुख्य रूप से शुरू करने के निर्देश दिये जिसके लिए उन्होंने  इस विŸा वर्श के पहले चरण में 50 लाख रू की राशि मंजूर करने का फैसला लिया है। मंत्री ने कहा कि  इस परियोजना के लिए बेहतर कार्य एजेंसी की सेवाएं ली जाये ताकि इस की प्राचीन सुंदरता को बरकरार रखा जा सके। उन्होंने अधिकारियों को शिक्षा कार्यों के लिए एक ‘सीटी म्यूजिम‘ के रूप में भवन के लिए पुनर्प्रयोग प्रस्ताव तैयार करने के लिए कहा जो श्रीनगर शहर की सुंदरता को दर्षाता है। उन्होंने कहा कि छात्र तथा युवा इस समृद्ध धरोहर के ज्ञान से लाभ ले सकते है। इसी बीच इंटैक के वरिश्ठ संरक्षण वास्तुकार सेमा इकबाल ने इस अवसर पर मंत्री को पुराने एसपीएस म्यूजिम भवन के संरक्षण तथा इसके पुनर्प्रयोग प्रस्ताव के बारे में जानकारी दी।