5 Dariya News

जेएसडब्ल्यू एवरग्लो हिमाचल प्रदेश में लान्च

भारतीय इस्पात उद्योग में पहली बार-जेएसडब्ल्यू स्टील जेएसडब्ल्यू एवरग्लो 10 वर्षों की वारंटी की पेषकष करती है

5 Dariya News (विजयेन्दर शर्मा)

धर्मशाला 10-May-2018

12 अरब डालर के जेएसडब्ल्यू समूह ने अपने मूल्य वर्धित पोर्टफोलियो को बेहतर बनाने की रणनीति के अंतर्गत जेएसडब्ल्यू स्टील ने आज धर्मशाला में हिमाचल प्रदेश के लिए जेएसडब्ल्यू एवरग्लो लान्च किया।जेएसडब्ल्यू एवरग्लो एक कलर-कोटेड स्टील उत्पाद है जिसका लक्ष्य आधुनिक भारत के लिए खूबसूरत और नवोन्मेषी रूफिंग और वाल साल्यूषंस मुहैया कराना है।जेएसडब्ल्यू एवरग्लो जेएसडब्ल्यू स्टील की ओर से 10 वर्षों की वारंटी के साथ आता है, यह भारत में पहली बार है जब एक स्टील कंपनी रिटेल ग्राहकों को एक दषक की वारंटी की पेषकष कर रही है।जेएसडब्ल्यू स्टील भारतीय उपभोक्ताओं को श्रेणी के लिहाज से सर्वश्रेषठ उत्पाद मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है।जेएसडब्ल्यू की खास बात यह है कि उत्पाद विभिन्न रंगों में उपलब्ध है जो घर को पहले के मुकाबले कहीं अधिक खूबसूरत बनाता है।लंबे समय तक टिकाऊ बनाने के लिए जेएसडब्ल्यू एवरग्लो ष्षीट सुरक्षा की 8 सतहों के साथ आते हैं। प्रत्येक सतह देष में उपलब्ध सर्वश्रेषठ गुणवत्ता मुहैया कराने के लिए विषेष रूप से डिजाइन किए गए हैं। एवरग्लो के उत्पाद 11 हाईप्रेषर टेस्ट से होकर गुजरते हैं जिससे उच्चतम गुणवत्ता के मानक बनाए रखे जा सके । जेएसडब्ल्यू एवरग्लो की पेषकष रूफिंग और वाल श्रेणी पर केंद्रित कंपनी की पोर्टफोलियो विस्तार योजना का हिस्सा है।डिजाइन पसंद करने वाले अधिक ग्राहकों को लुभाने के लिए जेएसडब्ल्यू ने एक ऐसा उत्पाद बनाया है जिसे आज तक किसी ने नहीं बनाया। जयंत आचार्य, निदेषक-कामर्षियल एंड मार्केटिंग, जेएसडब्ल्यू स्टील ने कहा, ’’स्टील रोजाना की जिंदगी का एक एकीकृत हिस्सा है और जेएसडब्ल्यू भारतीय उपभोक्ताओं तक विष्वस्तरीय इस्पात उत्पाद पहुंचाने के लिए जानी जातीहै।।जेएसडब्ल्यू एवरग्लो की लान्चिंग के साथ हम एक कदम आगे बढ़ रहे हैं जहां इस्पात न सिर्फ बाहर से खूबसूरत दिखेगा बल्कि भीतर से भी।’’