5 Dariya News

रिकवरी करने में लापरवाही करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी- सुखजिन्दर सिंह रंधावा

सहकारिता मंत्री द्वारा हाऊसफैड की समीक्षा

5 Dariya News

चंडीगढ़ 09-May-2018

सहकारिता विभाग, पंजाब की आर्थिकता को मज़बूत करने के पूरी तरह समर्थ है और इस लिए विभाग की सभी सहकारी संस्थाओं को पैरों पर खड़ा करना पड़ेगा और विभाग द्वारा आपेक्षित देनदारियों की रिकवरी प्रक्रिया को ओैर तेज़ करना पड़ेगा। यह बात सहकारिता मंत्री स. सुखजिन्दर सिंह रंधावा ने हाऊसफैड पंजाब की समीक्षा करने के उपरांत जारी प्रैस बयान में कही। उन्होंने कहा कि रिकवरी करने में लापरवाही करने वालों सख्त कार्यवाही की जायेगी।स. रंधावा ने हाऊसफैड की खस्ता हालत पर चिंता ज़ाहिर करते हुए हिदायतें जारी करते हुए कहा कि हाऊसफैड पंजाब के साथ लगतीं सभाओं की वसूली को बढ़ाने के लिए हर संभव कोशिश की जाये। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि सभाओं के सदस्यों को सूचित किया जाये कि यदि वह अपने तरफ लगते कजऱ्े की वसूली नियमों के अनुसार नही करते तो उनके विरुद्ध विभाग द्वारा नियमों के अनुसार कार्यवाही की जायेगी। सहकारिता मंत्री ने यह भी कहा कि यदि हाऊसफैड का कोई कर्मचारी वसूली/सौंपी गई ड्यूटी में कोताही करता है तो उसके विरुद्ध कड़ी अनुसाशनीय कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि सहकारिता विभाग किसानी की रीढ़ की हड्डी है क्योंकि यह विभाग सीधा किसानों और गाँवों के लोगों से जुड़ा हुआ है। मीटिंग में अतिरिक्त मुख्य सचिव सहकारिता श्री डी.पी.रैडी, विशेष प्रमुख सचिव श्री गगनदीप सिंह बराड़, रजिस्ट्रार सहकारी सभा श्री ए.एस.बैंस, पंजाब केंद्रीय सहकारी बैंक के प्रशासनिक निदेशक श्री एच.एस.सिद्धू भी उपस्थित थे।