5 Dariya News

नई आई. टी पालिसी हो रही है तैयार : विजय इंदर सिंगला

मोहाली को आईटी हब के तौर पर विकसित करने के लिए स्पेशल टास्क फोर्स तैयार करेगी रोड मैप

5 Dariya News

चंडीगढ़ 09-May-2018

लोक निर्माण व इंफारमेशन टेक्नालिजी मंत्री विजय इंदर सिंगला ने कहा की पंजाब सरकार ने प्रदेश के लिए नई आई.टी नीति को मंजूरी दे दी है। श्री सिंगला ने कहा कि औद्योगिक व व्यापार विकास नीति- 2017  को चिन्हित करने के बाद इस क्षेत्र की विशेषताओं की ओर ध्यान देने की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है और शीघ्र ही एक नई आई.टी नीति का निर्माण किया जाएगा ताकि आई.टी क्षेत्र की आवश्यकताओं की ओर ध्यान एकाग्र किया जा सके। श्री सिंगला ने यह खुलासा आज मोहाली के साफ्टवेयर टेक्नालाजी पार्क आफ इंडिया (एस.टी.पी.आई)में आई.टी- आई.टी.ई.एस एवं इलेक्ट्रानिक उद्योगों से संबंधित गणमान्य उद्योगपतियों के साथ बातचीत के दौरान किया। उन्होंने कहा कि इस नीति का मकसद आई.टी क्षेत्र का पंजाब में एक अति सुदृढ़ ढांचा निर्मित करना है।श्री सिंगला ने आगे जानकारी दी की मोहाली को देश भर के द्वितीय चरण के सूचना तकनीक(आई.टी) क्षेत्रों में एक अग्रणीय स्थान दिलाने हेतु विस्तृत योजना बनाने के लिए एक विशेष आई.टी टास्क फोर्स बनाई जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि इस विशेष टास्क फोर्स का प्रमुख राष्ट्रीय स्तर पर आई.टी क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान देने वाले किसी व्यक्ति को बनाया जाएगा। इस टास्क फोर्स का कार्य मोहाली में आई.टी से संबंधित बड़ी कंपनियों को अपना ढांचा निर्मित एवं विकसित करने हेतु रणनीति बनाना होगा। श्री सिंगला ने आगे कहा कि मोहाली में आई.टी क्षेत्र के लिए उपयुक्त प्रणाली मौजूद होने के बावजूद भी इस शहर की ओर आई.टी क्षेत्र की अग्रणीय संस्थाएं आकर्षित नहीं हो पाई जो यह दर्शाता है कि उद्योग जगत एवं आई.टी विभाग के मध्य संपूर्ण सांमजस्य नहीं है। अत: इस कमी की ओर शीघ्र अति शीघ्र ध्यान केंद्रित किया जाएगा और मोहाली को आई.टी क्षेत्र में एक अभूतपूर्व स्थान बनाने के लिए अथक प्रयास किए जाएंगे। श्री सिंगला ने यह भी बताया की यह टास्क फोर्स जो सुझाव देगी उनको एक निर्धारित समय के भीतर आई.टी विभाग द्वारा कार्यान्वित किया जाएगा। उन्होंने यह भी विशेष रुप से बताया की आई.टी विभाग में एक चीफ इनोवेशन अधिकारी की नियुक्ति आवश्यकता अनुसार की जाएगी जो कि उद्योग जगत से संबंधित होगा। 

आई.टी मंत्री ने यह भी बताया की आई.टी उद्योग को बढ़ावा देने हेतु सरकार ने आई.टी उद्योग को बाकी उद्योगों की तरह प्रति इकाई 5 रुपये प्रति यूनिय के दाम पर बिजली उपलब्ध कराने की योजना को स्वीकृत कर लिया है। इस संबंध में आने वाली संभावी बाधाओं को दूर किया जा रहा है और शीघ्र ही सस्ती दरों पर आई.टी उद्योग को बिजली उपलब्ध करवाई जाएगी।श्री सिंगला ने और अधिक जानकारी देते हुए बताया की मोहाली में आई.टी क्षेत्र की बड़ी कंपनियों को अपना ढांचा विकसित करने के लिए सहायता प्रदान करने के साथ ही विभाग के द्वारा स्टार्ट-अप योजनाओं को बढ़ावा देने हेतु 20 करोड़ रुपये का प्रावधान रखा गया है। उन्होंने विश्वास दिलाया की विभाग की ओर से इस क्षेत्र में काम करने वाली संभावी इकाईयों के मध्य तालमेल सुगम करने एवं उनके विकास हेतु उनकी आवश्यकताओं को समझते हुए हर प्रकार की सहायता दी जाएगी।इस अवसर पर आई.टी विभाग के प्रमुख सचिव श्री  आर.के वर्मा ने मोहाली को आई.टी में एक सम्मानजनक और विशेष स्थान दिलाने के मार्ग में व्याप्त चुनौतियों के साथ ही इस क्षेत्र में मौजूद असीमित अवसरों और ताजा रुझानों के बारे में लोगों को अवगत करवाया। उन्होंने यह जानकारी दी की मोहाली के साफ्टवेयर टेक्नालाजी पार्क आफ इंडिया में 40,000 स्केयर फुट क्षेत्र में पंजाब स्टार्ट-अप नाम से एनक्यूबेशन केंद्र की स्थापना की जा रही है, जिसमें इंडियन स्कूल आफ बिजनेस और पी.टी. यू भी सहयोग कर रहे हैं। इस पहल का मकसद आई.टी क्षेत्र में उभर रही नई तकनीकों पर ध्यान केंद्रित करना है।इस अवसर पर पंजाब निवेश ब्यूरो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री रजत अग्रवाल ने ब्यूरो के कामकाज के बारे में जानकारी देते हुए बताया की ब्यूरो के द्वारा प्रति माह कई हजार करोड़ का निवेश राज्य में आकर्षित किया जा रहा है।इस अवसर पर मौजूद आई.टी क्षेत्र से जुड़े गणमान्य व्यक्तियों ने आाई.टी मंत्री श्री विजय इंदर सिंगला द्वारा स्टार्ट-अप योजनाओं का समर्थन करने एवं आई.टी उद्योग के पक्ष में वातावरण का सृजन करते हुए छोटी कंपनियों को बढ़ावा देने हेतु धन्यवाद किया। इस उपरांत आई.टी विभाग ने 15 स्टार्ट-अपस के साथ 77 करोड़ रुपये के एम.ओ.यू पर हस्ताक्षर किए।