5 Dariya News

शाम चौधरी ने पीएचई, आईएंडएफसी की एक समीक्षा बैठक आयोजित की

5 Dariya News

जम्मू 09-May-2018

पीएचई, सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण मंत्री शाम लाल चौधरी ने आज पीएचई, सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभागों की बैठक आयोजित कर इन क्षेत्रों में विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति सहित सिंचाई नहरों तथा खूलों से खाद निकालने तथा मुरम्मत कार्यों की समीक्षा की।  सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण के अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए मंत्री ने इस क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न चालू विकास परियोजनाओं तथा योजनाओं और जम्मू संभाग की रणबीर, रावी तवी सिंचाई नहर तथा अन्य नहरों से खाद निकालने का कार्य शुरू करने हेतु उठाये गये कदमों के बारे में सीधी जानकारी ली। उन्होंने सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को मिलकर कार्य करने तथा इन कार्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिये ताकि किसानों तथा स्थानीय लोगों को कोई समस्या न हो। शाम चौधरी ने अधिकारियों को सभी चालू परियोजनाओं के कार्य में तेजी लाकर इन्हें शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी पेयजलापूर्ति को नियमित बनाने तथा जम्मू प्रांत में निश्क्रिय टयूबवैलों के निर्देश भी दिये। सम्बधितों को नहरों से खाद निकालने की प्रक्रिया की व्यक्तिगत रूप से निगरानी करने के निर्देश देते हुए मंत्री ने संभाग में क्शतिग्रस्त नहरों तथा सिंचाई टयूबवैलों के मुरम्मत कार्य शुरू करने के लिए कहा। उन्होंने अधिकारियों से अपने प्रयासों को बढ़ाकर लोगों के कल्याण हेतु कार्य करने के लिए भी कहा तथा कहा कि इस सम्बंध में कोई लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। सम्बंधित विभागों के वरिश्ठ अधिकारी, सम्बंधित एसई तथा एक्सईएन बैठक में उपस्थित थे।