5 Dariya News

जेकेपीसीस सार्वजनिक क्षेत्र में प्रमुख खिलाड़ी बन कर उभरेगी : नईम अख्तर

5 Dariya News

श्रीनगर 09-May-2018

लोक निर्माण तथा संस्कृति मंत्री नईम अख्तर ने आज शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में निगम की 93वीं बोर्ड बैठक की अध्यक्षता करते हुए जम्मू व कश्मीर परियोजना निर्माण निगम की क्षमताओं और स्थान को सार्वजानिक एवं नीजि क्षेत्र बाजार में एक प्रमुख खिलाडी के रूप में बढाने पर बल दिया। लोक निर्माण  विभाग तथा जेकेपीसीसी के उच्च अधिकारी बैठक में उपस्थित थे। अख्तर ने कहा कि इस बैठक का संदेश यह है कि निगम एक सुधार प्रणाली पर है आज के प्रतिस्पर्धी बाजार में, आको सिस्टम को सरल बनाना होगा। उन्होंने कहा कि निगम के साथ उपलब्ध बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए उचित प्रतिक्रियाओं को स्थापित करने की आवश्यकता है और इसे ढांचा विकास बातार में प्रतिस्पर्धा के रूप में डाला जाना चाहिए। मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के विकास पैकेज जिसमें जम्मू व कश्मीर में ढांचा परियोजनाओं के निर्माण में करोडों रु का निवेश किया जा रहा है, निगम को क्षमताओं के निर्माण के लिए एक अवसर प्रदान करता है।

निगम की पूर्ण क्षमता को काम में लाने हेतु आवश्यक हस्तक्षेपों के बारे में बताते हुए अख्तर ने कहा कि राज्य सरकार ऐसा करने के लिए सभी संभव सहायता देगी। उन्होंने कहा कि निगम में जम्मू व कश्मीर बैंक के बाद राज्य के अन्य सफलतापूर्वक चुने गये निगम के रूप में उभरने की क्षमता है। मंत्री ने कहा कि अस्पतालों में लिफ्ट जैसे उपयोग होने वाले मैकेनिकल उपकरण की खरीद सहित ठेका प्रक्रिया के मानकीकरण हेतु एक सैल बनाना होगा जो विकासायुक्त के अंतर्गत कार्य करेगा। उन्होंने कहा कि एक विषेश ब्रैड के बजाये टेंडरस विस्तृत होना चाहिए पंरतु गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नही होना चाहिए। उन्होंने कहा कि विक्रेताओं को परियोजनाएं का आबंटन करते समय भविश्य में निविदा प्रक्रियाओं का पालन करना चाहिए। ठेकेदारों तथा श्रमिकों के कार्य का मूल्याकंन किया जाना चाहिए। आरएंडबी आयुक्त सचिव संजीव वर्मा, ढांचा सलाहकार जम्मू व कश्मीर सरकार प्रदीप सिंह, विकासायुक्त (कार्य) सतीश राजदान एवं जेकेपीसीसी के एमडी वकार मुस्तफा तथा जेकेपीसीसी के उपाध्यक्ष खलील जहांगीर भी बैठक में उपस्थित थे।