5 Dariya News

झारखंड में नक्सलियों ने 10 वाहनों को आग के हवाले किया

5 Dariya News

रांची 09-May-2018

झारखंड के गिरीडीह जिले में नक्सलियों ने बुधवार को सड़क निर्माण के कार्य में लगे 10 वाहनों को आग के हवाले कर दिया। पुलिस के अनुसार, “पीरटांड में करीब 30 नक्सली निजी सड़क निर्माण कंपनी के निर्माण स्थल पर पहुंच गए। उन्होंने कर्मचारियों को एक तरफ हट जाने के लिए कहा और वहां मौजूद दस वाहनों पर मिट्टी का तेल डालकर उनमें आग लगा दी।”घटना के बाद नक्सली वहां से चले गए। निजी कंपनी को जिले मे चिरकी से पालमा तक 30 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण करने का कार्य सौंपा गया है। पुलिस के सूत्रों ने बताया कि चंदे की रकम (लेवी) देने से मना करने की वजह से नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया होगा। राज्य के 24 में से 18 जिले में सक्रिय नक्सली सड़क निर्माण के कार्य में लगी कंपनियों द्वारा चंदा देने से इंकार करने पर प्राय: उनके वाहनों को जलाने की घटना को अंजाम देते हैं।