5 Dariya News

शाम लाल चौधरी ने पीएचई, आईएंडएफसी परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की

‘रमजान महीने में सुचारू जलापूर्ति सुचारू करें’

5 Dariya News

श्रीनगर 09-May-2018

पीएचई, सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण मंत्री शाम लाल चौधरी ने आज सभी चालू विकास परियोजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा करने पर बल दिया। उन्होंने सम्बंधितों को शुरू होने वाले रमजान के पवित्र महीने में लोगों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश भी दिये। मंत्री ने ये निर्देश कश्मीर संभाग में पूरी की जा रहीं विभिन्न चालू परियोजनाओं की भौतिक एवं वित्तीय स्थिति की समीक्षा हेतु आयोजित पीएचई तथा आईएंडएफसी अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिये। पीएचई कश्मीर के मुख्य अभियंता, आईएंडएफसी के मुख्य अभियंता, कश्मीर संभाग के सभी जिलों के अधीक्षक अभियंता बैठक में उपस्थित थे। मंत्री ने अधिकारियों को रमजान के पवित्र महीने में लोगों को बेहतर जलापूर्ति तथा अन्य जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने उनसे अपनी कार्यक्षमता बढ़ाने तथा क्षेत्र में समय की पाबंदी सुनिष्चित करने के लिए भी कहा। घाटी में चालू विकास कार्यों की स्थिति की जानकारी लेते हुए मंत्री ने अधिकारियों को विभाग की विभिन्न योजनाओं के अतर्गत कार्यान्वित की जा रही सभी चालू परियोजनाओं के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। बैठक में बताया गया कि कश्मीर घाटी में पीएचई क्षेत्र में 1124.15 करोड़ की लागत वाली 357 योजनाएं शुरू की गईं हैं, 654.14 करोड़ रु. की लागत वाली 52 योजनाओं को पूरा किया गया है। नाबार्ड के अंतर्गत विभाग ने 61.8 करोड़ रु. की लागत के साथ 28 योजनाएं शुरू की हैं जिसमें से 29.31 करोड़ रु. का व्यय हुआ है। कुपवाडा जिले में कार्यकारी अभियंताओं, सम्बंधित एईई तथा जेई स्टाफ की कमी का संज्ञान लेते हुए मंत्री ने आश्वासन दिया कि पीएचई तथा आईएंडएफसी विभागों में सुचारू रूप से गतिविधियों को शुरू करने हेतु ग्रामीण तथा दूरदराज के क्षेत्रों में शीघ्र ही पर्याप्त स्टाफ तैनात किया जाएगा।