5 Dariya News

सरकार संपत्ति रजिस्ट्रेशन के काम को सुचारु ढंग से करने के लिए वचनबद्ध : सुखबिंदर सिंह सरकारिया

20 अतिरिक्त सब रजिस्ट्रारों की पोस्टों को मिली मंजूरी, लुधियाना, जालंधर, अमृतसर, पटियाला व खरड़ को मिलेंगे नए अतिरिक्त सब रजिस्ट्रार

5 Dariya News

चंडीगढ़ 08-May-2018

राजस्व मंत्री, पंजाब सुखबिंदर सिंह सरकारिया ने प्रदेश सरकार की प्रापर्टी रजिस्ट्रेशन की सुचारु सेवाएं देने की वचनबद्धता को दोहराते हुए कहा की प्रदेश के वित्त विभाग की ओर से सब रजिस्ट्रार की 20 अतिरिक्त पोस्टों को मंजूरी दे दी गई है। आम लोगों को राहत प्रदान करने के लिए, इन अधिकारियों को तुरंत भारी रजिस्ट्रेशन लोड वाले स्टेशनों पर तैनात कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि लुधियाना(पूर्वी), जालंधर(आई), अमृतसर, पटियाला व खरड़ में नए अतिरिकत सब रजिस्ट्रार तैनात किए जाएंगे। राजस्व मंत्री ने जानकारी देते हुए कहा कि नायब तहसीलदार को तहसीलदार की तौर पर पदोन्नत करने की प्रक्रिया विचाराधीन है व तहसीलदारों की सीधी भर्ती के लिए एक मांग पत्र पंजाब लोक सेवा कमिशन को भेजा गया है। उन्होंने कहा कि इन मजबूत प्रयासों के कारण ही विभाग में  कामकाज का बोझ कम होगा व विभाग की कार्यकुशलता में भी वृद्धि होगी। राजस्व मंत्री ने कहा कि राजस्व विभाग के अधिकारी में वृद्धि करने व कुशलताओं को निखारने के लिए अलग-अलग पढ़ावों में साम्र्थय निर्माण प्रोग्राम पहले ही चलाए जा रहे हैं। यह प्रोग्राम सर्विस डिलिवरी मकैनिजम में काफी सुधारों के साथ-साथ राजस्व विभाग के कामकाज में भी समूचा सुधार लाएंगे।