5 Dariya News

देविन्द्र कुमार मनयाल ने स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली की समीक्षा की

किडनी प्रत्यारोपण, मृत्यु लेखा, मरीजों को घर छोड़ने की सुविधा शुरू की जायेगी

5 Dariya News

जम्मू 08-May-2018

स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री देविन्द्र कुमार मनयाल ने चुनौती पूर्ण परिस्थितियों में विषेश कार्य करने के लिए स्वास्थ्य विभाग, कश्मीर की सराहना करते हुए आज कहा कि सरकार गुणवत्ता ढांचे के आगे के सुधार तथा प्रत्येक अस्पताल में मरीजों को अधिक सेवा देने के उद्देश्य से सभी स्वरूपों पर सहायता उपलब्ध करवायेगी।मंत्री ने एक उच्च स्तरीय बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि चुनौती पूर्ण परिस्थितियों में उपलब्धी हासिल करने के लिए यह उत्साहवर्धक कार्य है। उन्होंने कहा कि पिछले 7 महीनों के दौरान नेत्ररोग विभाग में रिकार्ड 60 पुतलियों का प्रत्यारोपण किया गया है। इसके अतिरिक्त कुल्हांे, घुटनों तथा कंधों का प्रत्यारोपण पहले से ही किया जा रहा है। मंत्री ने कहा कि जीएमसी विषेशज्ञों की निगरानी के तहत शीघ्र ही किडनी प्रत्यारोपण किया जायेगा।मंत्री ने कहा कि सुविधाओं में सुधार लाने की आवश्यकता है। उन्होंने अधिकारियों को अस्पतालों मे होने वाली हर मृत्यु का लेखा शुरू करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इस तरह के एक कदम से सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों पर लोगों का भरोसा मजबूत होगा।दवाईयों की आपूर्ति में अधिक रक्तस्त्राव मरीजों के समक्ष आ रही समस्याओं के मुद्दे को उठाते हुए मंत्री ने जीमएसी के प्रिंसिपल को उनके लिए दवाईयों की खरीद हेतु एक अलग से डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अब हमें उपचारात्मक के वजाये निवारक मार्ग पर बल देना होगा।

महिलाओं तथा उनके तिमारदारों को सहायता उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से मंत्री ने अस्पतालों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिये कि प्रत्येक मां तथा बच्चें को उन्हें घर में वापिस छोडने की सुविधा शुरू की जायेगी। उन्होंने कहा कि नीजि तथा सार्वजानिक ट्रांसपोटर के सहयोग से जज्चा बच्चा अस्पताल से प्रत्येक मां को सुरक्षित घर वापिस छोडा जाये।मंत्री को कुछ मामलों में स्टाफ की कमी तथा दवाईयों की अनियमित्ता  तथा चिकित्सा उपकरणों में देरी के बारे में जानकारी दी गई। मंत्री ने अधिकारियों को आश्वासन दिया कि भविश्य में सभी बाधाओं को हटाया जायेगा। उन्होंने अस्पतालों में स्वच्छत्ता पर विषेश बल देने के साथ इनका सौंदर्यीकरण करने के निर्देश भी दिये। उन्होंने कहा कि सरकार अस्पतालों में चिकित्सा शोध को बढावा दे रही है।स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री आसिया नकाश, स्वास्थ्य प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य आयुक्त सचिव, जीएमसी श्रीनगर के पिंरसिपल, जम्मू व कश्मीर चिकित्सा आपूर्ति निगम लिः के एमडी, विभिन्न विभागों के एचओडी तथा अन्य अधिकारी बैठक में उपस्थित थे।