5 Dariya News

अक्षय कुमार ने खेल प्रतिभाओं के समर्थन के लिए नितिन गडकरी, राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को सराहा

5 Dariya News

मुंबई 07-May-2018

अभिनेता अक्षय कुमार ने जमीनी स्तर पर खेल प्रतिभाओं का समर्थन करने के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और केंद्रीय खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के साथ-साथ राष्ट्रीय बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद की सराहना की। अक्षय ने रविवार रात को ट्विटर पर सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री गडकरी, राठौड़ और गोपीचंद के साथ खासदार क्रीड़ा महोत्सव में खींची गई एक सेल्फी भी साझा की। इस फोटो के कैप्शन में अक्षय ने लिखा, “इस प्रकार का मंच प्रदान करने के लिए गडकरी, राठौड़ और गोपीचंद की सराहना करता हूं। आशा है कि इससे और खेल प्रतिभाएं सामने आ पाएंगी।”राठौड़ ने सोमवार को इस ट्वीट की प्रतिक्रिया में किए गए ट्वीट में कहा, “20 खेल, 25,000 खिलाड़ी। एक लक्ष्य, जीत। खासदार क्रीड़ा महोत्सव के उद्घाटन समारोह में शामिल होकर अच्छा लगा। नागपुर के इस खेल समारोह में 540 टीमें 20 खेलों में हिस्सा लेंगी और खिलाड़ियों को इसमें 62,82,200 रुपये के ईनाम जीतने का मौका मिलेगा।”खेल मंत्री ने ट्वीट में कहा, “युवा खेल प्रतिभाओं के प्रचार के लिए गडकरीजी की ओर से शुरू की गई शानदार पहल।”इसके साथ ही अक्षय ने खेलो इंडिया पहल के लिए राठौड़ की भी सराहना की।