5 Dariya News

नेशनल कांफेंस के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल एन एन वोहरा से भेंट की

5 Dariya News

श्रीनगर 07-May-2018

नेशनल कांफेंस के एक प्रतिनिधिमंडल ने अली मोहम्मद सागर के नेतृत्व में आज राजभवन में राज्यपाल एन.एन. वोहरा से भेंट की। प्रतिनिधिमंडल ने अशांति, कानून एवं व्यवस्था स्थिति, नागरिकों की हत्या तथा लोगों को सूशासन उपलब्ध करवाने के लिए सरकारी तंत्र की नाकामी तथा लोगों के मध्य सुरक्षा की कमी के बारे में गहरी चिंता जताई। प्रतिनिधिमंडल ने सभी भागेदारियों की सहभागिता के साथ एक वार्तालाप प्रक्रिया के महत्व पर बल दिया क्योंकि केवल इससे ही राज्य में सामान्यता एवं सौहार्द लाया जा सकता है। राज्यपाल ने कहा कि उन्होंने गत वर्शों से लगातार यही आग्रह किया है कि  यह बहुत ही महत्वपूर्ण है कि सभी राजनीतिक, सामाजिक तथा धार्मिक संस्थाओं के नेता आपस में हाथ मिलाऐं तथा सौहार्द बहाली और बडे पैमाने पर लोगों को शिक्षित करने के लिए सामुहिक रूप से कार्य करें। प्रतिनिधिमंडल में चौ. मोहम्मद रमजान, डॉ. मुस्तफा कमाल, मुबारक गुल, मोहम्मद अकबर लोन, अली मोहम्मद डार, अब्दुल मजीद भटट, केसर जमशीद लोन, एस.डी. शारिक, गुलाम अहमद शाह, डॉ. बशीर वीरी, एडवोकेट मोहम्मद इशाक कादरी, मोहम्मद सईद आखून, एडवोकेट शौकत अहमद मीर, पीर अफाक अहमद तथा जावेद अहमद डार शामिल थे।