5 Dariya News

आने वाली फिल्म 'आटे दी चिड़ी' की पंजाब शिफ्ट की शूटिंग हुई पूरी

सारी स्टार कास्ट अगली शिफ्ट के लिए कनाडा को 25 मई 2018 को होंगे रवाना

5 Dariya News

चंडीगढ़ 06-May-2018

पंजाबी सिनेमा अपने सब से सुनहरी पीरियड में से गुजर रहा है जब यह हर रोज़ एक नई उचाईओं को छू रहा है।एक समय था जब पंजाबी फिल्मों का बजट बहुत ही कम होता था, शूट भी सिर्फ आस पास के इलाकों में ही होता था और आईडिया भी एक जैसे ही होते थे पर आज कल प्रोजेक्ट बहुत ही बड़े हो गए हैं।ज्यादातर फिल्मों का शूट विदेशों में होता है।इसी कड़ी में नाम जुड़ा है आने वाली पंजाबी फिल्म 'आटे दी चिड़ी' का जिसने अपनी पहली शिफ्ट का शूट पूरा कर लिया है और अब इसका शूट विदेश में होगा। यह फिल्म 19 अक्टूबर 2018 को रिलीज़ होगी।इसी लिए फिल्म का शूट पूरी स्पीड से चल रहा है।सारी यूनिट ने फिल्म के पहले हिस्से का शूट इंडिया में खासकर पंजाब में पूरा कर लिया है।अगले हिस्से का शूट कनाडा में होगा।पॉलीवूड की मल्लिका नीरू बाजवा फिल्म में बंब जट्ट अमृत मान के साथ नज़र आएंगी।इनके बिना गुरप्रीत घुग्गी, बी.एन. शर्मा, कर्मजीत अनमोल, सरदार सोही, अनमोल वर्मा, निशा बानो, निरमल ऋषि, गुरप्रीत भंगू और हार्बी संघा खास किरदार निभाएंगे।'आटे दी चिड़ी' को डायरेक्ट किया है रब्ब दा रेडियो और सरदार मोहम्मद जैसी फिल्मों से प्रसिदी प्राप्त कर चुके हैरी भट्टी ने।इस प्रोजेक्ट को प्रोडूस किया है तेग प्रोडक्शंस और चरनजीत सिंह वालिआ ने।

अपने पहले अनुभव के बारे में बात करते हुए फिल्म की मुख्य अभिनेत्री नीरू बाजवा ने कहा, "आप फिल्म के शूट की शुरुआत में हर पक्ष से स्पष्ट नहीं होते पर जैसे ही शूट शुरू होता है आप कहानी के साथ एक कनेक्शन महसूस करते हो और यह किरदार आपकी ज़िन्दगी का बहुत ही जरूरी हिस्सा बन जाता है।सेट का माहौल इतना अच्छा था कि बिलकुल घर जैसा लगता था।हर कोई बहुत ही प्रोफ़ेशनल था अपने काम को लेकर और खासकर हैरी भट्टी वो हर किरदार से क्या चाहते थे उसके बारे में बिलकुल स्पष्ट थे।मैं सिर्फ यही उम्मीद करती हूँ कि सेट का माहौल और वातावरण अगली शिफ्ट के लिए भी बिलकुल ऐसा ही होगा।"इस मौके पर अमृत मान ने कहा, "सेट पर होना ही अपने आप में बहुत ही अच्छा एहसास है पर एक हीरो होना उससे भी ज्यादा जबरदस्त है इसको शब्दों में ब्यान ही नहीं किया जा सकता।मैं अपने आप को बहुत ही खुशकिस्मत समझता हूँ कि मुझे अपनी दूसरी ही फिल्म में पॉलीवूड की हिट मशीन नीरू बाजवा और सबसे अच्छे डायरेक्टर हैरी भट्टी के साथ काम करने का मौका मिला।

दोनों के साथ काम करना इस तरह था जैसे आप ने एक एक्टिंग कोर्स पूरा किया हो।जैसे अभी तक सिर्फ एक ही सेगमेंट पूरा हुआ है तो मैं कहूँगा कि मैंने एक सैमेस्टर पूरा कर लिया है।मैं कनाडा शूट के लिए बहुत ही उत्शहित हूँ और मुझे पूरा विश्वास है कि यह उससे भी अच्छा होगा।"जहाज के कप्तान हैरी भट्टी ने कहा, "यह मेरी सिर्फ तीसरी फिल्म है पर एक साल के दरमियान ही मुझे लगता है कि दर्शक मेरे से बहुत ही ज्यादा उम्मीद रखने लगे हैं।फिल्म के शूट से पहले मैं बहुत ही ज्यादा बेचैन था।अब जैसे कि पहली शिफ्ट पूरी हो चुकी है तो मैं बहुत ही संतुष्ट हूँ कि मेरी सोच सही हाथों में महफूज़ है और मैं खुश हूँ कि मैंने सारे किरदारों का चुनाव बिलकुल सही किया है।हर किसी ने अपने रोल के अनुसार अपने आप को पूरा ढाल लिया है।नीरू बाजवा और अमृत मान के साथ काम करने का अनुभव बहुत ही अच्छा रहा।कनाडा के लिए भी सारी तयारी हो चुकी है।मैं सिर्फ यही दुआ करता हूँ कि वाहेगुरु जी की मेहर के साथ आगे भी सब सफलतापूर्वक हो जाए।"'आटे दी चिड़ी' 19 अक्टूबर 2018 को पूरे संसार में रिलीज़ होगी।