5 Dariya News

268 श्रद्धालुओं ने स्वेच्छा से किया रक्तदान

5 Dariya News

पिंजौर 06-May-2018

सत्गुरू माता संविदर हरदेव जी महाराज के आशीर्वाद से सन्त निरंकारी चैरिटेबल फांऊडेशन द्वारा आज  विशाल रक्त दान शिविर सन्त निरंकारी सत्संग भवन पिंजौर में लगाया गया । इस कैम्प में 268 श्रद्धालुओं ने स्वेच्छा से रक्त दान किया जिसमें 20 औरतें भी शामिल हैं । इस रक्त दान शिविर का उद्घाटन कालका हलका विधायक लतिका शर्मा जी ने अपने कर कमलों द्वारा किया । लतिका शर्मा जी ने रक्तदाताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि  निरंकारी मिशन समाज सेवा के कार्य में अग्रणियां मिशन है। यह स्वच्छता अभियान, पौधारोपण, रक्तदान में विशेष भूमिका निभाता है। समय-समय पर हल्के में जब सामाजिक कार्यों में सहयोग की जरूरत पड़ती है तो सन्त निरंकारी चेरिटेबल फाउंडेशन के सदस्य व मिशन के श्रद्धालु बढ-़चढ़ कर भाग लेते हैं। इस मौके पर विशेष रूप से पहंुचे संत निरंकारी मंडल चंडीगढ़ जोन के जोनल इंचार्ज श्री के0 के0 कश्यप जी ने बताया कि यह चंडीगढ़ जोन का इस वर्ष का दूसरा रक्तदान कैम्प है। उन्होंने कहा कि निरंकारी मिशन द्वारा रक्त दान शिविरों की शुरूआत वर्ष 1986 में निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी महाराज द्वारा की गई थी  उन्होंने मानवता के प्रति सन्देश देते हुए कहा था कि ‘‘खून नालियों में नहीं नाड़ियों में बहना चाहिए ।

’’ आज सत्गुरू माता संविदर हरदेव जी महाराज इस सन्देश की पालना करते हुए निरंकारी मिशन पिछले तीन दशकों से रक्त दान के शिविर लगाते आ रहे हैं और आज तक लाखों युनिट रक्त दान किया जा चुका है । इस रक्त दान शिविर का संचालन सरकारी मेडिकल काॅलेज अस्पताल सैक्टर-32 की डाॅ0 सिरत बी0 टी0 ओ एवं डाॅ0 गुलशन सिविल अस्पताल सैक्टर-6 पंचकुला की 8-8 सदसीय टीमों ने शिविर में रक्त एकत्रित किया। इस अवसर पर स्थानीय मुखी श्री जगदीश राम निरंकारी जी ने विधायक लतिका शर्मा जी व श्री के.के.कश्यप जी,श्री तारा सिंह जी संयोजक कालका ब्रांच तथा डाॅक्टरों की टीम का और आई हुए सारी साधसंगत, रक्तदाताओं व अन्य गणमान्य व्यक्तियों का धन्यवाद किया । इस शिविर में विधायक लतिका शर्मा ने शिवर में पहली बार रक्तदान करने वाले हरिश, मंनीष, जसवंत, प्रीति, कविता आदि को प्रमाण पत्र देकर उत्साहित किया। पिंजौर, कालका, आस-पास की संगतों व स्थानीय लोगों ने उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया।