5 Dariya News

पंजाब के मुख्य मंत्री ने सी जी सी झंजेड़ी को बैस्स्ट प्लेसमेंट कालेज के वकारी अवार्ड के साथ सनमाना

चार साल पहले स्थापित हुआ झंजेड़ी कालेज डिगरी पूरी होने से पहले प्लेसमेंट कराने वाला बना कॉलेज

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 06-May-2018

आकर्षक सेलरी पैकेज और बेहतरीन प्लेसमेंट कराने के लिए चण्डीगढ़ ग्रुप आफ कालजिज के झंजेड़ी कालेज को पंजाब के मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने बेस्ट प्लेसमेंट कैंपस का अवार्ड दिया है । इस उपलब्धी के साथ झंजेड़ी कालेज पंजाब  में डिगरी हासिल करने से पहले ही नौकरी के ऑफर लेटर  दिलाने वाला कैंपस बन चुका है। इंडिया न्यूज़ चैनल  की तरफ से कराए गए राष्ट्रीय स्तर के एक समागम में यह अवार्ड सी जी सी ग्रुप के प्रैज़ीडैंट रछपाल सिंह धालीवाल ने मुख्य मंत्री पंजाब कैप्टन अमरिन्दर सिंह से हासिल किया। जि़क्रयोग्य है कि  सी जी सी झंजेड़ी को यह अवार्ड बेहतरीन प्लेसमेंट कराने के लिए दिया गया है। सिफऱ् चार साल पहला स्थापित हुए  झंजेड़ी कालेज ने अब तक माइक्रोसॉफ्ट, विप्रो, आई टी सी, जॉन डियर जैसी विश्व स्तर की बेस्ट कंपनियाँ को कैंपस प्लेसमेंट के लिए बुला कर छात्रों की प्लेस्मेंट करवाई  है। इस दौरान सब से अधिक का पैकेज ३१ लाख का रहा, जब कि औसतन पैकेज ५ से ९ लाख का रहा है।मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने इस मौके पर अपने विचार सांझे करते हुए कहा कि शैक्षिक संस्थायों में बेहतरीन पेशेवार तैयार करना समय की बड़ी ज़रूरत बन चुकी है। उन्होंने  शिक्षा के  क्षेत्र में प्रैक्टिकल जानकारी रखने वाले विद्यार्थी तैयार करने पर ज़ोर दिया। सी जी सी  के प्रैज़ीडैंट रछपाल सिंह धालीवाल ने इस विशिष्ठ अवार्ड के लिए मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह का धन्यवाद करते हुए कहा कि  झंजेड़ी कालेज की स्थापना के मौके उन का सपना  संपूर्ण  पेशेवार तैयार करने का रहा है।जब कि इस अवार्ड के साथ उन के हौसले को एक नयी उड़ान मिली है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि दाखि़ला लेने के पहले दिन से ही  छात्रों  को अकैडमिक शिक्षा के साथ प्रैक्टिकल शिक्षा देने के साथ साथ 360 डिग्री  तरीके  के  साथ तैयारी करवाई जाती है। यही कारण है कि कैंपस प्लेसमेंट के लिए आने वाली अंतरराष्ट्रीय कंपनियाँ की तरफ से चुने छात्रों की कारगुज़ारी की फीड बैक एक प्रैक्टिकल कर्मचारी के तौर पर जाती है। प्रैज़ीडैंट धालीवाल अनुसार इस सैशन में भी जुलाई,2018 में के पास आउट होने जा रहे ज़्यादातर विद्यार्थियों की प्लेसमेंट करवाई जा चुकी है।