5 Dariya News

रोमांचक मुकाबले में हैदराबाद ने दिल्ली को 7 विकेट से हराया

5 Dariya News

हैदराबाद 05-May-2018

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में शनिवार को राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मुकाबल में मेजबान सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली डेयरडेविल्स को सात विकेट से हरा दिया।अपनी नपी-तुली गेंदबाजी के लिए मशहूर हैदराबाद ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया और पहली पारी खेलने उतरी दिल्ली को 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 163 रनों पर ही सीमित कर दिया। इस लक्ष्य को उतार-चढ़ाव भरे इस मैच में हैदराबाद ने एक गेंद शेष रहते हुए तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। अंत के दो ओवरों में हैदराबाद को जीत के लिए 28 रनों की दरकार थी। युसूफ पठान मे 19वें ओवरें में एक चौके और एक छक्के की मदद से 14 रन जोड़े और फिर अंतिम ओवर में भी एक चौके और एक छक्के की मदद से 14 रन बनाते हुए हैदराबाद को जीत दिलाई। युसूफ ने 12 गेंदों में दो छक्के और दो चौकों की मदद से नाबाद 27 रनों की पारी खेली। कप्तान केन विलियमसन भी 30 गेंदों में सिर्फ एक छक्का मार 32 रन बनाकर नाबाद लौटे। 

इस जीत के बाद हैदराबाद एक बार फिर पहले स्थान पर वापस आ गई है। आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम को शुरुआत अच्छी मिली। एलेक्स हेल्स (45) और शिखर धवन (33) ने पहले विकेट के लिए नौ ओवरों में 76 रन जोड़े। दिल्ली के अनुभवी लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने हेल्स को बोल्ड कर इस साझेदारी को तोड़ा। हेल्स ने 32 गेंदों की पारी में तीन चौके और तीन छक्के लगाए। 10 रन बाद मिश्रा ने धवन को भी बोल्ड कर हैदराबाद को दूसरा झटका दिया। धवन ने 30 गेंदों का सामना किया और दो चौकों के अलावा एक छक्का मारा। यहां से विलियमसन और मनीष पांडे (21) की जोड़ी ने टीम को मैच में बनाए रखा और तीसरे विकेट के लिए 46 रनों की साझेदारी की। पांडे को ल्याम प्लंकट ने पृथ्वी शॉ के हाथों 18वें ओवर की पहली गेंद पर कैच करा मेजबान टीम को तीसरा झटका दिया। उनके स्थान पर आए युसूफ पर बड़ी जिम्मेदारी थी जिसे उन्होंने बखूबी निभाया और टीम को जीत दिलाकर ही लौटे। इससे पहले, युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (65) के अर्धशतक के बावजूद हैदराबाद ने दिल्ली को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया। पृथ्वी के अलावा दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने 44 रनों की पारी खेली।