5 Dariya News

अब्दुल गनी कोहली ने कालाकोट निर्वाचन क्षेत्र में जलापूर्ति योजनाओं की स्थिति की समीक्षा की

अभियंताओं को रमजान के दौरान पर्याप्त जलापूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये

5 Dariya News

जम्मू 03-May-2018

पशु एवं भेडपालन मंत्री अब्दुल गनी कोहली ने अभियंताओं को शुरू होने वाले रमजान के पवित्र माह के दौरान कालाकोट निर्वाचन क्षेत्र में लोगों के लिए पर्याप्त जलापूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि सरकार राज्य के लोगों को उनके दरबाजे तक सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाने हेतु वचनबद्ध है।  मंत्री ने यह बात आज कालाकोट निर्वाचन क्षेत्र में वर्श 2017-18 के अंतर्गत वित्तीय एवं भौतिक उपलब्धियांे तथा वित्त वर्श 2018-19 के लिए योजना कार्यों की समीक्षा हेतु आज आयोजित पीएचई, सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण तथा अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारियों की एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। कोहली ने कालाकोट में कार्यान्वित की जा रहीं विभिन्न जलापूर्ति योजनाओं तथा आईएंडएफसी के अंतर्गत विभिन्न निर्माण कार्यों की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि राज्य के लोगों के लिए पेयजल की व्यवस्था सरकार की प्राथमिकता है। कालाकोट निर्वाचन क्षेत्र में विभिन्न जलापूर्ति योजनाओं के कार्य में देरी पर दुख जताते हुए मंत्री ने विभाग को इनमें तेजी लाने के निर्देश दिये ताकि इन योजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जा सके। कोहली ने पीएचई विभाग को वित्त वर्श 2017-18 के छूटे हुए सभी कार्यों को पूरा कर इन्हें शीघ्र से शीघ्र कार्यशील बनाने के निर्देश दिये। इसके अतिरिक्त उन्होंने पीएचई विभाग को कम पानी वाले क्षेत्रों में हैंडपम्प लगाने की संभावना को बढ़ाने के निर्देश भी दिये।