5 Dariya News

सर्वोच्च न्यायालय ने हिमाचल में अधिकारी की हत्या का संज्ञान लिया

5 Dariya News

नई दिल्ली 02-May-2018

सर्वोच्च न्यायालय ने हिमाचल प्रदेश के कसौली में सहायक टाउन प्लानर की हत्या का बुधवार को स्वत: संज्ञान लिया। सहायक टाउन प्लानर 13 अतिथि गृहों व रिसॉर्ट के अनधिकृत निर्माण को गिराने की निगरानी करने गई थीं, जहां उनकी हत्या कर दी गई। शैल बाला शर्मा की हत्या को ‘अत्यंत गंभीर’ बताते हुए न्यायमूर्ति मदन बी.लोकुर व न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता की खंडपीठ ने मामले को प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा के समक्ष रखने का निर्देश दिया, जिससे इसे उचित खंडपीठ के लिए सूचीबद्ध किया जा सके। न्यायमूर्ति लोकुर व न्यायमूर्ति गुप्ता ने अतिथि गृहों व रिसॉर्ट्स में अवैध निर्माण को गिराए जाने का निर्देश दिया था।