5 Dariya News

केंद्र सरकार द्वारा पंजाब सरकार को गेहूं की बेरोक खरीद के लिए प्रत्येक तरह की सहायता का भरोसा

5 Dariya News

चंडीगढ़ 26-Apr-2018

केंद्र सरकार के फूड एंड पब्लिक डिस्ट्रीबूशन के सचित रवि कांत और पंजाब के  मुख्य सचिव करन अवतार सिंह ने आज रबी सत्र 2018 -19 के संबंध में गेहूं के भंडारण और खरीद के मुद्दे पर विचार करने के लिए एक उच्च स्तरीय मीटिंग की  जिसमें श्री के.ए.पी सिंहा, मुख्य सचिव फूड सप्लाई, पंजाब आंन्दिता मित्रा, डायरैक्टर फूड सप्लाई, पंजाब श्री एस.पी. कार ई.डी (उत्तर) एफ.सी.आई और जनरल मैनेजर एफ.सी.आई, पंजाब क्षेत्र शामिल हुए।इस मीटिंग में श्री रवि कांत को अवगत करवाया गया कि 130 लाख मीट्रिक टन की अनुमानित मात्रा में से 97 लाख मीट्रिक टन गेहूं पहले ही 25 अप्रैल, 2018 तक राज्य की एजेंसियों और एफ.सी.आई द्वारा खऱीदा जा चुका है। इसके अलावा 47 लाख मीट्रिक टन (65 प्रतिशत) खऱीदी गया गेहूं उठा लिया गया है और 25 अप्रैल, 2018 तक 12,157 करोड़ रुपए का राशि आढ़तियों के खातों में भेज दी गई है। भारत सरकार के फूड एंड पब्लिक डिस्ट्रीबूशन के सचिव ने कहा कि अनाज की ढुलाई को बेहतर बनाने और भंडारण क्षेत्रों का ठीक प्रयोग करने के लिए ज्यादा से ज्यादा विशेष रेलें राज्य को अलाट की जाएंगी। सायलोज़ के रूप में वैज्ञानिक ढंग के साथ भंडारण करने संबंधी एफ.सी.आई ने जानकारी दी कि उन्होंने स्टोरेज की कमी के विश्लेषण और अन्य संबंधित मुद्दों के लिए एक सलाहकार भी नियुक्त किया है।इस दौरान भारत सरकार के खाद्य विभाग के सचिव और पंजाब के मुख्य सचिव खाद्य सप्लाई ने खन्ना और सरहन्द की मंडियों का दौरा भी किया और विभिन्न अधिकारियों और अन्यों लोगों से बातचीत भी की। केंद्रीय खाद्य सचिव ने सभी प्रबंधों पर संतुष्टि प्रकट की और इस सत्र के दौरान भारत सरकार की तरफ से परेशानी मुक्त खरीद और गेहूँ के सही भंडारण को यकीनी बनाने की हर संभव सहायता का भरोसा भी दिया।