5 Dariya News

एटीएफआई ने वीरेश शांडिल्य के नेतृत्व में अम्बाला में किया कई देशों के राजदूतों का स्वागत

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया ने वीरेश शांडिल्य के नेतृत्व में अंबाला में जोर्डन,अलजीरिया व उजबेकिस्तान के राजदूतों का किया जोरदार स्वागत

5 Dariya News

अम्बाला 28-Apr-2018

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य के नेतृत्व मेें फ्रंट के सैंकड़ों सदस्यों ने राष्ट्रीय हाईवे नंबर-एक पर बने हरियाणा स्वर्ण जयंती द्वार पर जॉर्डन के राजदूत एच ई हस्सन, उजबेकिस्तान के राजदूत फरहोड अरजीव व अलजेरिया के राजदूत हमजा याहिया चैरिफ का फूलमालाएं पहनाकर व स्मृति चिन्ह्र देकर जोरदार स्वागत किया गया । इस अवसर पर एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय सलाहाकर एवं इंटरनेशनल सिख काउंसिल के चेयरमैन मुख्तियार सिंह अंसल व राजदूतों की धर्मपत्नियों का भी फ्रंट प्रमुख शांडिल्य की धर्मपत्नी पंकज शांडिल्य ने जोरदार स्वागत किया गया । इस अवसर पर फ्रंट के हरियाणा के प्रधान कुलवंत सिंह मानकपुर,पंजाब के प्रधान लखविन्द्र सिंह साधापुर,हिमाचल के प्रधान राजकुमार अग्रवाल, हरियाणा के प्रभारी मनीष पासी, प्रदेश राजेन्द्र सिंह जट्ट, जनसेवा संघ के प्रधान दीपक शांडिल्य, यूथ प्रोग्रेसिव फ्रंट के प्रधान अदित्य पाहवा, एक्स सर्विसमैन वैलफेयर के प्रधान सूबेदार अत्तर सिंह मुलतानी, तरसेम सैनी राजेश बिल्ला, श्रीमती पंकज शांडिल्य, श्रीमती नीलम शर्मा, देवेन्द्र पाल सिंह सेठी, आकाश, बलदेव सिंह रोडा पारस शर्मा, संजीव विक्टर, गुरूचरण सिंह बलीस, गुरमीत सिंह, मित्ता, रमनप्रीत सिंह, रिंकू चावला, काला बांउसर, राजेन्द्र, गाबा, बंटी, तरूण चंदेल, दीपक नटराज, सहिल कक्कड, निखिल चौपड़ा, पारस शर्मा सहित भारी तादाद में फ्रंट के सदस्य मौजूद थे। इस अवसर पर वीरेश शांडिल्य व उनकी धर्मपत्नी सहित फ्रंट के सदस्यों ने तीनों राजदूतों व उनके परिवारों को जोरदार स्वागत किया और कहा कि आतंकवाद सिर्फ भारत की समस्या नही बल्कि विश्व की समस्या है। इसके खिलाफ विश्व को मिलजुल कर आंदोलन चलाना होगा और उन्होंने तीनों राजदूतों को फ्रंट के कार्यों की जानकारी दी और बताया कि उनका फ्रंट आतंकवाद के खिलाफ विश्व स्तर पर अभियान छेडे हुए है और आतंकवाद के खात्मे के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ है। जोर्डन,अलजीरिया, उजबेकिस्तान के राजदूतों ने वीरेश शांडिल्य व उनके फ्रंट की आतंकवाद के खिलाफ मुहिम की प्रशंसा की  तीनों राजदूतों ने वीरेश शांडिल्य को उनके देशों में दौरे करने के लिए भी आमंत्रण किया।