5 Dariya News

पेनासोनिक इंडिया के सीईओ मनीष शर्मा पहले चितकारा यूनिवर्सिटी नेशनल एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित

5 Dariya News

चंडीगढ़   27-Apr-2018

चितकारा यूनिवर्सिटी  ने आज प्रतिष्ठित  चितकारा यूनिवर्सिटी नेशनल एक्सीलेंस अवार्ड २०१८ की घोषणा की। यह अवार्ड समाज व शिक्षा के क्षेत्र में अतुलनीय व  उल्लेखनीय योगदान देने वालों के लिए शुरु किया गया है।  आज हुए एक शानदार व भव्य समारोह में यह पहला अवार्ड पेनासोनिक इंडिया के सीईओ व एपलांयस कंपनी के वाइस प्रेसीडेंट साउथ एशिया मनीष शर्मा को दिया गया। शिक्षा व समाज के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान देने के लिए उनकी व्यापार में प्रेरणादायक सफलता के लिए चितकारा यूनिवर्सिटी नेशनल एक्सीलेंस अवार्ड दिया गया।  पंजाब सरकार के सचिव एक्सपेंडिचर (डिपार्टमेंट आफ फाइनेंस) व पंजाब इनफ्रास्ट्रक्सर्च डवलपमेंट बोर्ड के एमडी डीके तिवारी इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद थे। मुख्य अतिथि ने मनीष शर्मा को यह अवार्ड देकर सम्मानित किया। इस मौके पर यूनिवर्सिटी के चांसलर डाक्टर अशोक के चितकारा व वाइस चांसलर डाक्टर मधु चितकारा व चितकारा परिवार के सभी सदस्य मौजूद थे।  अपने संबोधन में मनीष शर्मा ने छात्रों को अपने अनुभवों के बारे में विस्तार से जानकारी दी और कहा है कि अकादमिक फेकल्टी व उद्योग के बीच में रिश्ते पर जोर दिया।  

उन्होंने कहा कि अकादमिक स्नातक पैदा करते हैं जिनकी उद्योगों को जरूरत है।  दूसरी तरफ यूनिवर्सिटीज के तरफ से की जानी शोध को उद्योगों द्वारा स्वीकार किया जाता है जिससे वे अपने उत्पादों को बनाते हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि चितकारा यूनिवर्सिटी रिसर्च के क्षेत्र में अग्रणी है और ऐसे स्नातकों को पैदा कर रही है जिनकी उद्योगों को जरूरत है।  इस मौके पर संबोधित करते हुए चितकारा यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर डाक्टर मधु चितकारा ने कहा है कि चितकारा यूनिवर्सिटी  की तरफ से शुरु किए गए चितकारा यूनिवर्सिटी एक्सीलेंस अवार्ड उद्योग जगत के उन लीडर्स को सम्मानित करने की कोशिश है कि जिन्होंने अपने अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है।  इन लीडर्स ने न सिर्फ अपने अपने क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान दिया है बल्कि  वे उन छात्रों के लिए भी रोल माडल बन गए हैं जो कि उनके जैसे बनने के लिए सपने देखते हैं।  यह एक्सीलेंस अवार्ड उनकी तरफ से उनकी रचनात्मकता, निष्ठा, अनुभव व उनकी ताकतवर लीडरशिप को सम्मानित करने के लिए यह छोटा सा प्रयास है।