5 Dariya News

ज्ञान ज्योति ग्रुप द्वारा पास आऊट हो रहे छात्रों के लिए फेयरवैल पार्टी का आयोजन

देश के बेहतरीन भविष्य के लिए आज के नौजवानों की सहनशीलता, योजना, स2त मेहनत व दूरअंदेशी का अह्म रोल- चेयरमैन जे एस बेदी

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 28-Apr-2018

ज्ञान ज्योति ग्रुप आफ इंस्टीच्यूटस द्वारा कैपस में अपने अन्तिम वर्ष में पास आऊट हो रहे छात्रों को विदायगी देने के लिए एक शानदार रंगारंग कार्याक्रम आयोजित किया गया। जिसमें ज्ञान ज्योति ग्रुप के चेयरमैन जे एस बेदी द्वारा मु2य मेहमान के रूप में शिर1त की गई। इस रंगारंग कार्याक्रम में छात्रों ने विभिन्न गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए अपनी प्रतीभा का प्रदर्शन किया। इस दौरान मिस्टर एंड मिस ज्ञान ज्योति का ईवैंट ने सभी को केंद्रित किया, जिसमें छात्रों ने खूबसूरत पहरावे में अपनी कला के रंग बखेरते हुए गिद्दा, भांगड़ा, गीत, डांस, कैट वाक व अन्य कई मुकाबलों के बाद मिस ज्ञान ज्योति का खिताब क6पयूटर साईस इंजीनियरिंग की छात्रा मिस नैनसी व मिस्टर ज्ञान ज्योति का खिताब बीसीए के छात्र फिरदोस के सिर सजा। इसके अतिरि1त क6पयूटर साईस इंजीनियरिंग के गुरप्रीत सिंह को मिस्टर प्रौस्नेलिटी व सिविल इंजीनियरिंग की भट्ट इ4तीसाम को मिस प्रौस्नलिटी घोषित किया गया। इसके साथ ही बीबीए की प्रतीभा को एक विशेष पुरस्कार मिस कानफीडेंस देकर स6मानित किया गया। यह सभी पुरस्कार छात्रों को ग्रुप के चेयरमैन जे एस बेदी द्वारा दिए गए।इस अवसर पर अपने संबोधन में ज्ञान ज्योति के चेयरमैन जे एस बेदी ने पास आऊट हो रहे छात्रों को बधाई देते हुए प्रेरणा दी कि वे अपना कैरियर बनाने के लिए स2त मेहनत करे व आने वाली प्रोफैश्नल जिंदगी में अपने कार्या को इमानदारी व मेहनत से करे ताकि वे सफलता की सीड़ी चढ़ते हुए बुलंदियों को छुह सके। उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी की सहनशीलता, योजना, स2त मेहनत व दूरअंदेशी ही देश को विश्व स्तर की बुलंदियों पर लेकर जा सकती है। इस दौरान इंस्टीच्यूट के डीन डा. नीरज कुमार ने पास आऊट छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि उनको हमेशा याद किया जाएगा 1योंकि उन्होनें संस्था के नाम को रौशन करने के लिए बडी प्राप्तिया प्राप्त की है। समागम के अंत में जूनियर छात्रों ने सीनियर छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए उनके अच्छे भविष्य की कामना की।