5 Dariya News

वन चेतना पार्क लोगों में वनों से संबंधित जागरूकता पैदा करने के लिए होगी सहायक-साधु सिंह धर्मसोत

मिरज़ापुर में शिक्षार्थियों को सिलाई /कढ़ाई के सर्टिफिकेट बांटे

5 Dariya News

सिसवां 26-Apr-2018

पंजाब के वन और वन्य जीव सुरक्षा मंत्री स. साधु सिंह धर्मसोत ने कहा है कि राज्य सरकार द्वारा बनाए जा रहे वन चेतना पार्क लोगों में वनों से संबंधित जागरूकता पैदा करने में सहायक होगी। वन मंत्री ने आज 'नगर वन उद्यान योजना के अंतर्गत जिला एस.ए.एस. नगर (मोहाली) के गाँव सिसवां में बनाऐ जाने वाले वन चेतना केंद्र के क्षेत्र का निरीक्षण करने के अवसर पर व्यक्त किया।स. धर्मसोत ने बताया कि यह पार्क गांव सिसवां की पंचायत के लगभग 25 हेक्टेयर क्षेत्रफल को चेन किन फेंसिंग के साथ बंद करके इस जगह में यह पार्क बनाया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस वन चेतना पार्क में प्रत्येक आयु वर्ग के व्यक्तियों के लिए कुदरत का आनंद मानने के लिए बैंच, झूले, खुल्ला जिम, लाअन, वाच़ टावर, हट और चेतना केंद्र आदि सुविधाएं मुहैया होंगी। इस अवसर पर वन मंत्री और पूर्व कैबिनेट मंत्री जगमोहन सिंह कंग ने पीपल का एक पौधा भी लगाया।स. धर्मसोत ने बताया कि ऐसा ही एक-एक पार्क दंदराला, जिला एस.ए.एस. नगर (मोहाली), अमृतसर, लुधियाना, बठिंडा और होशियारपुर में भी बनाया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस प्राजैकट से लोगों में वनों और जंगली जीवों की महत्ता संबंधी जागरूकता पैदा होगी। उन्होंने बताया कि इन पार्कों पर अनुमानित एक-एक करोड़ रुपए खर्च किए जाने का प्रस्ताव है।स. धर्मसोत ने अपने इस दौरे के दौरान मुल्लांपुर के अंतर्गत आते जंगली क्षेत्र में चंदन के पौधों के प्रदर्शनी प्लांट का दौरा भी किया। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में 400 चंदन के पौधों के अलावा शीशम, धरेक और आँवला के लगभग 15 हज़ार पौधे लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि वन विभाग की तरफ से चंदन के 2 लाख पौधे लोगों को सस्ते रेटों पर मुहैया करवाने के लिए तैयार किये गए हैं। उन्होंनें बताया कि चंदन का पौधा लगभग15 वर्षों के बाद 15 किलो  'हर्ट वुड्ड पैदा करता है जिसकी कीमत लगभग 5 हज़ार रुपए किलो है। उन्होंने बताया कि चंदन की कृषि से जहां किसान ख़ुशहाल होंगे और फ़सली विभिन्नता को उत्साह मिलेगा, वहां ही धरती के निचले पानी के स्तर में भी सुधार होगा।स. धर्मसोत ने अपने इस दौरे के दौरान मिर्जापुर में वन विभाग द्वारा आयोजित सिलाई /कढ़ाई का प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट भी बांटे। उन्होंने इस अवसर पर सेल्फ हेल्प गुपों द्वारा तैयार उत्पादों की प्रदर्शनियों का निरीक्षण भी किया।इस अवसर पर प्रमुख मुख्य वनपाल श्री जतिन्दर शर्मा, डी.एफ़.ओ. जिला एस.ए.एस. नगर (मोहाली) श्री गुरअमन सिंह के अलावा जंगलात विभाग के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।